बीकानेर। रेलवे की ओर से बीकानेर मण्डल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए 142 व आसलू-दुधवा खारा स्टेशनों के मध्य 155 ए पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है।
ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और रेलवे ने छह रेलगाड़ियां रद्द की है।
- गाडी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 54316, हिसार-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 54315, रेवाडी-हिसार सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 19सितम्बर को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
Leave a Reply