Railsandesh

  • दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    जयपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखण्ड के मध्य पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के कारण 13 व 14 दिसम्बर को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। गाडी संख्या 54085, दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 54086, सातरोड-दिल्ली एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी। आठ रेलगाडियों को मार्ग परिवर्तित कर संचालित किया जाएगा।

  • पालनपुर जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें

    पालनपुर जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें

    बीकानेर। यदि आप गुजरात राज्य के शहर पालनपुर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने पांच रेलगाड़ियों के पालनपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस, दिल्ली सराय- बान्द्रा टर्मिनस, जैसलमेर- बान्द्रा टर्मिनस व हिसार- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेनों का पालनपुर स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक संशोधन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर रात 21.18 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय रात 21.15 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 21904, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 15 अक्टूबर से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर शाम 19.28 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय शाम 19.25 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.30 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय तड़के 04.27 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 18 अक्टूबर से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.55 बजे आगमन व 04.57 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे आगमन व सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 21 अक्टूबर से हिसार से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.22 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.25 बजे प्रस्थान करेगी।

  • दीपावली पर श्रीगंगानगर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

    दीपावली पर श्रीगंगानगर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

    बीकानेर। रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस , श्रीगंगानगर-समस्तीपुर एवं श्रीगंगानगर-गोरखपुर के बीच चलेगी।

    • गाडी संख्या 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 22 व 29 अक्टूबर को (02 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 23.30 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 18.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 23 व 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को रात 21.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर शाम 16.05 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान कर रात 21.45 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

    ठहराव: गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली।

    कोच: 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

    • गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 23.00 बजे समस्तीपुर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, समस्तीपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक (03 ट्रिप) समस्तीपुर से प्रत्येक मंगलवार को देर रात 01.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर।

    कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

    • गाडी संख्या 04729, श्रीगंगानगर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 एवं 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 16.30 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04730, गोरखपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 24 व 31 अक्टूबर को (02 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी व सिद्धार्थनगर।

    कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बेे।

  • ner- गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला

    ner- गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला

    ner गोरखपुर। दीपावाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

    गाड़ी संख्या 09429/09430 गोरखपुर-साबरमती-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी साबरमती से 16 से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा गोरखपुर से 17 से 27 अक्टूबर, तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। यह गाड़ी 06 फेरों के लिये संचालित की जाएगी।

    गाड़ी संख्या 09429 साबरमती-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 16 से 26 अक्टूबर, तक साबरमती से सुबह 08.50 बजे प्रस्थान कर महेसाना से 09.37 बजे, पालनपुर से 11.00 बजे, आबूरोड से 11.40 बजे, मारवाड़ से 14.05 बजे, अजमेर से 16.10 बजे, जयपुर से 18.00 बजे, गांधी नगर जयपुर से 18.10 बजे, दौसा से 18.53 बजे, बाँदीकुई से 19.37 बजे, भरतपुर से 21.15 बजे, ईदगाह आगरा से 22.05 बजे, टूण्डला से 23.35 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.27 बजे, गोविन्दपुरी से 03.10 बजे, उन्नाव से 03.32 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 04.40 बजे, बाराबंकी से 05.12 बजे, गोंडा से 07.10 बजे, मनकापुर से 07.32 बजे तथा बस्ती से 08.37 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 10.00 बजे पहुँचेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 09430 गोरखपुर-साबरमती अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 17 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 14.12 बजे, मनकापुर से 15.10 बजे, गोंडा से 15.45 बजे, बाराबंकी से 17.07 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.00 बजे, उन्नाव से 18.57 बजे, गोविन्दपुरी से 19.50 बजे, इटावा से 22.27 बजे, टूण्डला से 23.35 बजे, दूसरे दिन ईदगाह आगरा से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.40 बजे, बाँदीकुई से 04.02 बजे, दौसा से 04.22 बजे, गांधी नगर जयपुर से 04.57 बजे, जयपुर से 05.20 बजे, अजमेर से 07.20 बजे, मारवाड़ से 08.15 बजे, आबूरोड से 11.10 बजे, पालनपुर से 13.02 बजे तथा महेसाना से 13.57 बजे छूटकर साबरमती दोपहर 15.30 बजे पहुँचेगी।

  • दीपावली पर घर जाने वालों के लिए ट्रेनों में लगाए एक्सट्रा कोच

    दीपावली पर घर जाने वालों के लिए ट्रेनों में लगाए एक्सट्रा कोच

    जयपुर। दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 04 जोडी रेलगाड़ियों में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी कर रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अतिरिक्त कोच लगाने से त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा।

    गाडी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 15 से 31 अक्टूबर तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 17अक्टूबर से 02 नवम्बर तक 02 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 16 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक एवं जोधपुर से 17 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक 02 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 22471/22472, लालगढ-दिल्ली सराय- लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से 15 से 31 अक्टूबर तक एवं दिल्ली सराय से 17 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 15 से 31 अक्टूबर तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 16 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

  • खड़क़ी-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल

    खड़क़ी-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल

    मुम्बई। आगामी दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेलवे खड़क़ी और हजरत निजामुद्दीन के बीच एक जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ी चला रहा है।

    गाड़ी संख्या 01427 खड़क़ी-हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी खड़क़ी से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को शाम 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20.00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी। । यह रेलगाड़ी 15 से 26 अक्टूबर तक कुल 4 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 01428 हजरत निजामुद्दीन-खड़क़ी द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को रात 21.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 23.55 बजे खड़क़ी पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी 16 से 27 अक्टूबर तक कुल 4 फेरे करेगी।

    ठहरावः लोणावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा जं., रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी जं., कोटा जं., सवाई माधोपुर जं., गंगापुर सिटी जं., भरतपुर जं., मथुरा।

    कोच: 16 ए.सी. 3-टियर कोच तथा 2 लगेज/जनरेटर सह गार्ड ब्रेक वैन।

  • दीपावली और छठ पूजा के उपलक्ष में  रेलवे चलाएगा तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें

    दीपावली और छठ पूजा के उपलक्ष में रेलवे चलाएगा तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें

    मुम्बई। दीपावली पर्व और छठ पूजा के उपलक्ष में पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी विशेष किराए पर फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है।

    ये स्‍पेशल ट्रेनें से मुंबई सेंट्रल-शकूर बस्ती, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम और साबरमती-हरिद्वार के बीच चलेगी।

    पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैः-

    1. ट्रेन संख्या 09003/09004 मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती एसी सुपरफास्ट स्पेशल [92 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:00 बजे शकूर बस्ती पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09004 शकूर बस्ती–मुंबई सेंट्रल एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन शकूर बस्ती से 10:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कोसी कलां और दिल्ली सफदरजंग स्टेशनों पर रुकेगी।

    इस ट्रेन में एसी-3 टियर कोच होंगे।

    1. ट्रेन संख्या 09471/09472 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल [10 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09471 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01:30 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 11 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09472 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से 20:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 13 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, हलवद और सामाख्‍याली स्टेशनों पर रुकेगी।

    इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास कोच होंगे।

    1. ट्रेन संख्या 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल [28 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार और शनिवार को साबरमती से 08:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:30 बजे हरिद्वार पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और रविवार को हरिद्वार से 21:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:30 बजे साबरमती पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगरजयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फर नगर और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी।

    इस ट्रेन में एसी-3 टियर कोच होंगे।

  • वंदे भारत एक्सप्रेस में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं

    वंदे भारत एक्सप्रेस में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं

    मुम्बई। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में दिव्यांगजनों के लिए आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई है। इन सुविधाओं का उद्देश्य दिव्यांग यात्रियों को सुरक्षित, सम्मानजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित कराना है।

    पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेकके अनुसार, मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दिव्यांगजन यात्रियों के व्हीलचेयर लिए एक ढलानदार संरचना प्रदान की गई है, जिससे व्हीलचेयर को आसानी से चलाया जा सकता है।

    साथ ही निर्दिष्ट डिब्बों में पोर्टेबल रैंप उपलब्ध हैं, जिससे व्हीलचेयर का आसानी से आवागमन सुनिश्चित होता है। पहचान कोच की साइड दीवार पर दिव्यांगजन लोगो लगाया गया है।

    इसके अलावा, अतिरिक्त आस-पास की जगह वाले विशेष बैठने के क्षेत्र बनाए गए हैं। यात्रा के दौरान स्थिरता और सुरक्षा के लिए हैंडरेल युक्त व्हीलचेयर पार्किंग की जगह उपलब्ध है।

  • दिवाली पर चलेंगी आठ जोड़ी अनरिजर्व यानी अनारक्षित फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें

    दिवाली पर चलेंगी आठ जोड़ी अनरिजर्व यानी अनारक्षित फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें

    मुम्बई। दिवाली एवं छठ पूजा के त्‍योहारी सीज़न के दौरान भारतीय रेलवे विभिन्न स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर आठ जोड़ी अनरिजर्व यानी अनारक्षित फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलागा।

    पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार बांद्रा टर्मिनस-बरौनी, वलसाड-बरौनी, उधना-भागलपुर, उधना-समस्तीपुर, प्रताप नगर-कटिहार, प्रतापनगर-जयनगर, साबरमती-गोरखपुर और साबरमती-बेगूसराय के बीच ये ट्रेनें चलेंगी।

    1.ट्रेन संख्या 09079/09080 बांद्रा टर्मिनस – बरौनीअनारक्षितस्पेशलट्रेन [26 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09079 बांद्रा टर्मिनस–बरौनी अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन प्रतिदिन बांद्रा टर्मिनस से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12:15 बजे बरौनी पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09080 बरौनी – बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित विशेष ट्रेन प्रतिदिन बरौनी से 15:05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर और शाहपुर पटोरी स्टेशनों पर रुकेगी।

    2.ट्रेनसंख्या 09089/09090 वलसाड-बरौनीअनारक्षितस्पेशल [28 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09089 वलसाड-बरौनी अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन वलसाड से 12:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06:05 बजे बरौनी पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09090 बरौनी-वलसाड अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन बरौनी से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04:30 बजे वलसाड पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, उधना, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और शाहपुर पटोरी स्टेशनों पर रुकेगी।

    3.ट्रेन संख्या 09081/09082 उधना-भागलपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन [28 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09081 उधना-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन 11:15 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09082 भागलपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन 22:50 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, व्यारा, नंदुरबार, दोंडाइचा, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

    4.ट्रेन संख्या 09091/09092 उधना – समस्तीपुरअनारक्षितस्पेशल [28 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09091 उधना – समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन उधना से 22:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11:35 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09092 समस्तीपुर – उधना अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन समस्तीपुर से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04:33 बजे उधना पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी।

    यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सयाण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागौर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09092 का सूरत स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

    5.ट्रेन संख्‍या 09123/09124 प्रतापनगर-कटिहार (साप्ताहिक) अनारक्षितस्पेशल [04 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09123 प्रतापनगर-कटिहार साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल बुधवार, 15 और 22 अक्टूबर, 2025 को 16:30 बजे प्रतापनगर से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 07:15 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09124 कटिहार – प्रतापनगर साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल शुक्रवार, 17 और 24 अक्टूबर, 2025 को 11:15 बजे कटिहार से प्रस्थान करेगी और रविवार को 02:30 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी और खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी।

    6.ट्रेन संख्या 09151/09152 प्रतापनगर-जयनगरअनारक्षितस्पेशल (साप्ताहिक) [04 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09151 प्रतापनगर – जयनगर स्पेशल रविवार, 19 और 26 अक्टूबर 2025 को 16:35 बजे प्रतापनगर से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 10:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09152 जयनगर – प्रतापनगर स्पेशल मंगलवार, 21 और 28 अक्टूबर, 2025 को 14:00 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05:30 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।

    7.ट्रेनसंख्या 09429/09430 साबरमती-गोरखपुरअनारक्षितस्‍पेशल ट्रेन (त्रि-साप्ताहिक) [12 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09429 साबरमती-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को साबरमती से 08:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 से 26 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09430 गोरखपुर-साबरमती स्‍पेशल ट्रेन शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को गोरखपुर से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:30 बजे साबरमती पहुँचेगी। यह ट्रेन 17 से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, उन्नाव, लखनऊ जं., बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर और बस्‍ती स्टेशनों पर रुकेगी।

    8.ट्रेन संख्या 09431/09432 साबरमती – बेगूसरायअनारक्षितस्‍पेशल ट्रेन [28 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09431 साबरमती – बेगूसराय स्‍पेशल ट्रेन प्रतिदिन साबरमती से 12:05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08:00 बजे बेगूसराय पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09432 बेगूसराय-साबरमती स्पेशल बेगुसराय से प्रतिदिन 12:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:00 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 से 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर और बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी।

    इन सभी रेलगाड़ियों में सैकण्ड क्लास के अनारिक्षत कोच लगाए जाएंगे।

  • बीकानेर रेलवे स्टेशन का नया भवन 9 नहीं  सिर्फ चार मंजिला बनेगा 

    बीकानेर रेलवे स्टेशन का नया भवन 9 नहीं  सिर्फ चार मंजिला बनेगा 

    बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनरोद्धार का काम शुरुआत में  ही खटाई में पड़ गया है।  रेलवे प्रशासन ने जोर-शोर से प्रचारित किया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं वाला बनाया जाएगा। बीकानेर रेलवे स्टेशन की इमारत 9 मंजिला ऊंची होगी । इसमें 24 एस्केलेटर 57 लिफ्ट लगाई जाएगी। लेकिन यह मिथ्या है,  भ्रम फैलाया जा रहा है।  अपग्रेडेशन कार्य के दौरान यहां चार मंजिला भवन ही बनाया जाएगा और कितने एस्केलेटर और कितनी लिफ्ट लगेगी, यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि इनकी संख्या  81 नहीं होगी। बीकानेर रेलवे स्टेशन का 471 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा मेजर अपग्रेडेशन का कार्य कछुआ गति से भी मंथर रफ्तार से चल रहा है। पिछले साल 8 अक्टूबर, 2024 को जोधपुर की एक फर्म ने काम शुरू किया था लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ खास नहीं हुआ। सिर्फ सैकण्ड एंट्री की तरफ रेल म्यूजियम को डिस्मेंटल करके खुदाई शुरू की गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर में अपग्रेडेशन कार्य समाप्त करने की तिथि 8 अक्टूबर 2027 है,  लेकिन एक साल बीतने के बावजूद काम ने गति नहीं पकड़ी है।
    ये काम होने हैं —
    –बीकानेर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को एयरपोर्ट की तर्ज पर स्तरीय बनाने के लिए 471 करोड़ रूपये की लागत से ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ योजना के तहत स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। 

    –इस योजना के तहत किए जाने वाले काम में बीकानेर स्टेशन मुख्य प्रवेश पर लगभग 26000 वर्ग मीटर तथा द्वितीय प्रवेश पर लगभग 17000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। 
    –स्टेशन पर 6 मीटर चौड़े दो फुट ओवरब्रिज (एक लालगढ़ के तरफ व एक देशनोक की तरफ) का निर्माण करवाया जाएगा।
    –पार्सल और सिटी क्रॉसिंग के लिए पृथक से एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा l
     –स्टेशन पर भविष्य की क्षमता 77000 हजार यात्रियों को एक साथ यात्री सुविधा मिल सके, इस बात को ध्यान में रखकर अपग्रेडेशन किया जा रहा है l 
    — तकनीकी रेल कार्यों के संचालन के लिए 1200 केडब्ल्यूपी का सोलर प्लांट लगाया जाएगा l
    –इसके अतिरिक्त कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, फायर फाइटिंग सिस्टम जैसे संसाधन स्थापित किए जाएंगे ।
    –स्टेशन पर 36 मीटर चौड़ा (3528 वर्गमीटर) एयर कॉन्कोर्स एरिया का निर्माण किया जायेगा l यह एयर कॉन्कोर्स एरिया  प्लेटफ़ॉर्म सहित स्टेशन बिल्डिंग के दोनों छोरों को मिलाएगा l इस एयर कॉन्कोर्स एरिया में 720 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही,वाणिज्यिक दुकानें होंगी,केफेटेरिया,एग्जिक्यूटिव लोउंज,फ़ूड कोर्ट,पर्यटक सूचना केन्द्र,वेटिंग हॉल आदि सुविधाएँ उपलब्ध होंगी l 
    -स्टेशन पर बारात घर, ऑडिटोरियम, पार्सल,वाई-फाई, सीसीटीवी, एक्सेस कंट्रोल, वीडियो वॉल आदि कार्य किए जाएंगे।
    — स्टेशन पर पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर व ट्रेन इन्डिकेटर इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स,पीए सिस्टम तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक आदि  आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।

    ” कितना मंजिला बनेगा, मुझे इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, मैं सीनियर डीईएन (सी) से पता करके बताता हूं।”
    भूपेश यादव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक,बीकानेर