मुम्बई। पश्चिम रेलवे की ओर से बान्द्रा व जयपुर के बीच नॉन स्टॉप सुपरफास्ट रेलगाड़ी चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 09706 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को दोपहर 14.40 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सुबह 08.45 बजे जयपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 05 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09705 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को शाम 18.40 बजे जयपुर से प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 04 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, एसी-3 टियर (इकोनॉमी) एवं स्लीपर क्लास कोच होंगे।

Leave a Reply