Railsandesh

  • रेलवे ने 3 जोडी रेलगाड़ियों में लगाए जनरल कोच

    रेलवे ने 3 जोडी रेलगाड़ियों में लगाए जनरल कोच

    जयपुर। अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे ने 3 जोडी रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की है।

    गाडी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 19 से 31 अगस्त तक एवं जयपुर से 22 अगस्त से 3 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 20 अगस्त से 1 सितम्बर तक एवं बठिंडा से 20 अगस्त से 1 सितम्बर तक 2 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 54704/54703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 21अगस्त से 2 सितम्बर तक एवं बठिंडा से 22 अगस्त से 3 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

  • गोरखपुर-डोमिनगढ स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन

    गोरखपुर-डोमिनगढ स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन

    जयपुर। रेलवे की ओर से गोरखपुर-गोंडा रेलखण्ड पर गोरखपुर-डोमिनगढ स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन डालने एवं गोरखपुर-आनन्द नगर रेलखण्ड पर गोरखपुर-नकहा जंगल स्टेशनों के मध्य दोहरीरकण कार्य ब्लॉक लिया जा रहा है।

    इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम पर संचालित गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस 21 से 27 सितम्बर तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 12556, बठिण्डा- गोरखपुर एक्सप्रेस 22 से 28 सितम्बर तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 19409, साबरमती-थावे रेलसेवा जो 25 सितम्बर को साबरमती से
    प्रस्थान करेगी वह बस्ती तक ही संचालित होगी। अर्थात ् यह रेलसेवा बस्ती-थावे के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 19410, थावे- साबरमती रेलसेवा 27 सितम्बर को थावे के स्थान पर
    बस्ती से प्रस्थान करेगी अर्थात ् यह रेलसेवा थावे- बस्ती के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

  • डीआरएम गोविल ने किया हिसार स्टेशन का निरीक्षण

    डीआरएम गोविल ने किया हिसार स्टेशन का निरीक्षण

    बीकानेर। मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हिसार स्टेशन पर 27.54 करोड़ की लागत से हो रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

    रेल प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने बताया कि हिसार स्टेशन पर 12.98 करोड रुपए की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा,

  • हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में अब होंगेा 20 कोच

    हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में अब होंगेा 20 कोच

    कोलकाता। यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए, रेलवे ने हावड़ा और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को 16 डिब्बों के बजाय 20 डिब्बों के साथ चलाने का निर्णय लिया है।

    इस विस्तार का उद्देश्य इस हाई-स्पीड मार्ग पर अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करना और यात्रा सुविधा को बढ़ाना है।

    यात्री हावड़ा – पटना – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ने 26 सितंबर, 2023 को अपना सफर शुरू किया था।

  • जोलाईबाड़ी व बेलोनिया स्टेशनों पर ठहरेगी कंचनजंघा एक्सप्रेस

    जोलाईबाड़ी व बेलोनिया स्टेशनों पर ठहरेगी कंचनजंघा एक्सप्रेस

    कोलकाता। रेलवे ने पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के लमडिंग मंडल के जोलाईबाड़ी और बेलोनिया स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 13174/13173 सबरूम-सियालदाह कंचनजंघा एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

    गाड़ी संख्या 13174 सबरूम-सियालदाह कंचनजंघा एक्सप्रेस अब जोलाईबाड़ी और बेलोनिया स्टेशनों पर क्रमशः सुबह 06.26 बजे और 06.46 बजे पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 13173 सियालदाह-सबरूम कंचनजंघा एक्सप्रेस बेलोनिया और जोलाईबाड़ी स्टेशनों पर क्रमशः शाम 19.12 बजे और 19.28 बजे पहुँचेगी। दोनों ट्रेनें जोलाईबाड़ी और बेलोनिया स्टेशनों पर 2 मिनट के लिए रुकेंगी।

  • दक्षिण मध्य रेलवे की रद्द रेलगाड़ियां बहाल

    दक्षिण मध्य रेलवे की रद्द रेलगाड़ियां बहाल

    हैदराबाद। अनुरक्षण कार्यों के कारण जो रेलगाड़ियां जो पहले रद्द/आंशिक रूप से रद्द कर दी गई थीं, अब कुछ और तिथियों में रद्द/आंशिक रूप से रद्द रहेंगी तथा कुछ दिनों के लिए गाड़ियों को नीचे दी गई समय-सारणी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलाने के लिए बहाल किया गया है।

    गाड़ियाँ रद्द/बहाल

    क्रम संख्यागाड़ी संख्यासे-तकअतिरिक्त तिथियाँ जब गाड़ी रद्द हैंगाड़ियों की बहाली(उपरोक्त 5 दिन, जब पहले रद्द की गईं थींको बहाल किया जाएगा)
    177645निज़ामाबाद – हुजूर साहेब नांदेड18/08/2025, 25/08/2025, 01/09/2025, 08/09/2025, 15/09/202520/09/2025, 23/09/2025, 25/09/2025, 27/09/2025 और  30/09/2025
    277646हुजूर साहेब नांदेड-निज़ामाबाद

    गाड़ियाँ आंशिक रूप से रद्द / बहाल :

    क्रम संख्यागाड़ी संख्यासे-तकके बीच आंशिक रूप से रद्दअतिरिक्त तिथियाँ, जब गाड़ी आंशिक रूप से रद्द हैंगाड़ियों की बहाली(उपरोक्त 5 दिन, जब पहले आंशिक रूप से रद्द की गईं थींको बहाल किया जाएगा)
    111409दौंड – निज़ामाबादमुदखेड़ – निज़ामाबाद17/08/2025, 24/08/2025, 31/08/2025, 07/09/2025, 14/09/202519/09/2025, 22/09/2025, 24/09/2025, 26/09/2025, 29/09/2025
    211413निज़ामाबाद – पंढरपुरनिज़ामाबाद – मुदखेड18/08/2025, 25/08/2025, 01/09/2025, 08/09/2025, 15/09/202520/09/2025, 23/09/2025, 25/09/2025, 27/09/2025, 30/09/2025
  • गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में 747 कोचों की मरम्मत

    गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में 747 कोचों की मरम्मत

    गोरखपुर। गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में माह जुलाई, 2025 में सबसे अधिक 204 कोचों का ओवरहालिंग किया गया, जो इस वर्ष में सर्वाधिक है। वित्त वर्ष 2025-26 में माह जुलाई, 2025 तक कुल 747 कोचों का आवधिक अनुरक्षण कर कारखाने से निकासी की गई।

    इस कारखाने में वर्ष 2025-26 में माह जुलाई तक 256 आई.सी.एफ. गैर वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 52 आई.सी.एफ. वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 165 एल.एच.बी. गैर वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 178 एल.एच.बी. वातानुकूलित श्रेणी के कोच तथा 48 मेमू के कोचों का अनुरक्षण किया गया।

    साथ ही 48 कोचों का एन.एम.जी.एच.एस. में कन्वर्जन किया गया। इस प्रकार वित्त वर्ष 2025-26 में माह जुलाई, 2025 तक कुल 747 कोचों का आवधिक अनुरक्षण किया गया।

  • हुबली-रामेश्वरम एक्सप्रेस की अवधि बढ़ाई

    हुबली-रामेश्वरम एक्सप्रेस की अवधि बढ़ाई

    हुबली। रेलवे बोर्ड ने दक्षिण रेलवे की ट्रेन संख्या 07355/07356 एसएसएस हुबली-रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की अवधि बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी है। यह ट्रेन रामेश्वरम के बजाय रामनाथपुरम में ही समाप्त होगी। यह ट्रेन अपने मौजूदा स्वरूप, समय और ठहराव के साथ चलती रहेगी।

    ट्रेन संख्या 07355 एसएसएस हुबली – रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जिसे पहले 30 अगस्त 2025 तक चलने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब 27 सितंबर 2025 तक चार फेरों के लिए विस्तारित की जाएगी, जिसका गंतव्य रामनाथपुरम तक सीमित कर दिया गया है।

    इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 07356 रामेश्वरम – एसएसएस हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जिसे पहले 31 अगस्त 2025 तक अधिसूचित किया गया था, अब 7 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक चार फेरों के लिए चलेगी, जो रामेश्वरम के बजाय रामनाथपुरम से शुरू होगी।

  • कम्बम स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव जारी

    कम्बम स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव जारी

    हुबली। दक्षिण मध्य रेलवे ने जिन ट्रेनों के लिए प्रायोगिक ठहराव किया था। रेलवे ने उन स्टेशनों पर ठहराव जारी रखने की अधिसूचना जारी की है।

    ट्रेन संख्या 17212 यशवंतपुर-मछलीपट्टनम कोंडावीडु त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 अगस्त से कम्बम स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 12295 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा दैनिक एक्सप्रेस रामागुंडम में रुकती रहेगी।

    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 अगस्त से अनंतपुर में रुकती रहेगी।

  • वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस अब मूल मार्ग पर चलेगी

    वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस अब मूल मार्ग पर चलेगी

    हुबली। दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्रेन संख्या 17321/17322 वास्को डी गामा – जसीडीह – वास्को डी गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस को उसके मूल मार्ग पर बहाल कर दिया है। अब यह रेलगाड़ी अपने मूल रूट पर चलेगी।

    इससे पहले, इस ट्रेन को अस्थायी रूप से चार्लापल्ली, मौला अली और सिकंदराबाद के बजाय चार्लापल्ली, मौलाली सी केबिन, मौलाली जी केबिन, अम्मुगुडा और सनथनगर के माध्यम से डायवर्ट किया गया था, जिससे सिकंदराबाद स्टेशन को बाईपास किया गया था।

    ट्रेन संख्या 17321 वास्को डी गामा -जसीडीह एक्सप्रेस के लिए 12 सितंबर से और ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह – वास्को डी गामा के लिए 15 सितंबर से सिकंदराबाद होते हुए अपने मूल मार्ग से चलेगी।

    निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार, ट्रेन संख्या 17321 वास्को डी गामा – जसीडीह एक्सप्रेस रात 23.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी और 23.20 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह – वास्को डी गामा एक्सप्रेस शाम 18.35 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी और 18.40 बजे प्रस्थान करेगी। अन्य स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में कोई बदलाव नहीं होगा।