बीकानेर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रुगढ-लालगढ अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव शुरू किया जा रहा है।
गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस 12 सितम्बर से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर दिन में 11.52 बजे आगमन एवं 11.54 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस 11 सितम्बर से लालगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे आगमन एवं 10.32 बजे प्रस्थान करेगी।
Leave a Reply