रेलवे चलाएगा ये दो स्पेशल रेलगाड़ियां

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Jaipur, Bandra Terminus,North Western Railway,nwr,

जयपुर। त्योहारी सीजन मे अतिरिक्त यात्री यातयात को ध्यान में रखते हुए जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एवं हिसार-हडपसर-हिसार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 17 अगस्त, रविवार को
जयपुर से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 18 अगस्त, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *