उत्तर पश्चिम रेलवे की 8 रेलगाड़ियां रद्द

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, A RPF, North Western Railway,nwr,

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य अटेली-काठूवास-कुण्ड स्टेशनो पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन- इण्टरलॉकिंग कार्य करवा रहा है।

उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 8 रेलगाड़ियां रद्द की गई है।

  1. गाडी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 19622, रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  3. गाडी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  4. गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी- भिवानी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  5. गाडी संख्या 19620, रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  6. गाडी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  7. गाडी संख्या 19618, रेवाडी-मदार एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  8. गाडी संख्या 19617, मदार- रेवाडी एक्सप्रेस 20 से 28 अगस्त को (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *