बीकानेर। बीकानेर मंडल के सरूपसर यार्ड में समपार फाटक संख्या 16 पर आरयूबी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसलिए 27 सितम्बर को ब्लॉक लिया जाएगा। इसलिए सूरतगढ-श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04774, सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी और गाडी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलगाड़ी 27 सितम्बर को रद्द रहेगी।
Leave a Reply