इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी ये पांच रेलगाड़ियां

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Hisar,Jaipur,Bathinda,nwr, Shri Ganganagar , Bandra Terminus,

जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 5 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

  1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह जवाली स्टेशन पर दोपहर 14.48 बजे आगमन व 14.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह जवाली स्टेशन पर सुबह 10.53 बजे आगमन व 10.55 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह मोरी बेडा स्टेशन पर दोपहर 15.49 बजे आगमन व 15.51 बजे प्रस्थान करेगी।
  4. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह मोरी बेडा स्टेशन पर सुबह 09.52 बजे आगमन व 09.54 बजे प्रस्थान करेगी।
  5. गाडी संख्या 19031, साबरमती-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो 19 अगस्त से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह सेदडा स्टेशन पर शाम 19.00 बजे आगमन व 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *