जयपुर। अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे ने 3 जोडी रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की है।
गाडी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 19 से 31 अगस्त तक एवं जयपुर से 22 अगस्त से 3 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 20 अगस्त से 1 सितम्बर तक एवं बठिंडा से 20 अगस्त से 1 सितम्बर तक 2 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 54704/54703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 21अगस्त से 2 सितम्बर तक एवं बठिंडा से 22 अगस्त से 3 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।
Leave a Reply