15 रेलगाड़ियों का इन स्टेशनों पर ठहराव

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Hisar,Jaipur,Bathinda,nwr, Shri Ganganagar , Bandra Terminus,

जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 15 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

  1. गाडी संख्या 19032, योग नगरी ऋषिकेष- साबरमती रेलसेवा जो 19 अगस्त से योग नगरी ऋषिके से प्रस्थान करेगी वह सेदडा स्टेशन पर सुबह 6.47 बजे आगमन व 06.49 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 19 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह डबली राठान स्टेशन पर देर रात 1.21 बजे आगमन व 01.21 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह डबली राठान स्टेशन पर रात 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी।
  4. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 19 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह धीरेरा स्टेशन पर रात 22.10 बजे आगमन व 22.11 बजे प्रस्थान करेगी।
  5. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह धीरेरा स्टेशन पर देर रात 02.15 बजे आगमन व 02.16 बजे प्रस्थान करेगी।
  6. गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह झाडली स्टेशन पर देर रात 02.36 बजे आगमन व 02.38 बजे प्रस्थान करेगी।
  7. गाडी संख्या 14716, जयपुर-हिसार रेलसेवा जो 19 अगस्त से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह झाडली स्टेशन पर देर रात 01.08 बजे आगमन व 01.10 बजे प्रस्थान करेगी।
  8. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह नांगल मूंदी स्टेशन पर सुबह 05.12 बजे आगमन व 05.13 बजे प्रस्थान करेगी।
  9. गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से तिलकब्रिज से प्रस्थान करेगी वह नांगल मूंदी स्टेशन पर रात 21.12 बजे आगमन व 21.13 बजे प्रस्थान करेगी।
  10. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 19 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह संगत स्टेशन पर तड़के 03.14 बजे आगमन व 03.16 बजे प्रस्थान करेगी।
  11. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह संगत स्टेशन पर रात 21.40 बजे आगमन व 21.42 बजे प्रस्थान करेगी।
  12. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह जेरपुर पाली स्टेशन पर तड़के 04.17 बजे आगमन व 04.18 बजे प्रस्थान करेगी।
  13. गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से तिलकब्रिज से प्रस्थान करेगी वह जेरपुर पाली स्टेशन पर रात 22.05 बजे आगमन व 22.06 बजे प्रस्थान करेगी।
  14. गाडी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर रेलसेवा जो 23 अगस्त से इंदौर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन पर मध्यरात्रि 00.55 बजे आगमन व 00.57 बजे प्रस्थान करेगी।
  15. गाडी संख्या 19334, बीकानेर- इंदौर रेलसेवा जो 24 अगस्त से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन पर रात 20.10 बजे आगमन व 20.12 बजे प्रस्थान करेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *