Tag: railnews

  • इंदौर-खंडवा रेल परियोजना को हरी झंडी

    इंदौर-खंडवा रेल परियोजना को हरी झंडी

    इंदौर। इंदौर-खंडवा रेल परियोजना अब आकार लेगी। वन विभाग ने इस परियोजना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

    इस एनओसी मिलने के बाद इंदौर-खंडवा रेल लाइन पर काम शुरू होगा। इसके पूरा होने के बाद इंदौर का संपर्क सीधे खंडवा-भुसावल-नासिक-मुंबई से हो जाएगा.

    इसके अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों से सुविधाजनक सफर हो जाएगा।

  • बांद्रा स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू

    बांद्रा स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू

    बान्द्रा। पश्चिम रेलवे की ओर से बांद्रा स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू किया गया है। इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने किया।

    एक निष्क्रिय रेल कोच को अत्याधुनिक एवं सुसज्जित वातानुकूलित रेस्टोरेंट में परिवर्तित कर इसे एक अनोखा रूप दिया गया है। यह रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहेगा।

    इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे।इससे दैनिक यात्रियों और पर्यटकों को भोजन उपलब्ध होगा।

  • दतिया पर ठहरेगी समता एक्सप्रेस

    दतिया पर ठहरेगी समता एक्सप्रेस

    बिलासपुर। झाँसी के पास दतिया में 20 से 30 अगस्त तक ज्योति स्नान पर्व का आयोजन किया जा रहा है । इस स्नान पर्व में जाने-आने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ियां यहां ठहरेगी।

    गाड़ी संख्या 12807/12808 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 20 से 30 अगस्त, तक दतिया रेलवे स्टेशन पर 02 मिनट के लिए ठहरेगी।

  • उन्नाव स्टेशन पर ठहरेगी यह रेलगाड़ी

    उन्नाव स्टेशन पर ठहरेगी यह रेलगाड़ी

    गोरखपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का दो मिनट का ठहराव उन्नाव स्टेशन पर प्रदान किया जायेगा।

    फलस्वरूप लखनऊ से 20 जुलाई से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12003 लखनऊ जं.-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन पर शाम 16.19 बजे बजे पहुंचकर 16.21 बजे छूटेगी।

    इसी प्रकार नई दिल्ली से 20 जुलाई से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12004 नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन पर दिन में 11.54 बजे बजे पहुंचकर 11.56 बजे छूटेगी।

  • तलवा बाजार स्टेशन पर भी ठहरेगी यह रेलगाड़ी

    तलवा बाजार स्टेशन पर भी ठहरेगी यह रेलगाड़ी

    गोरखपुर। श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु यत्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर विशेष गाड़ी पूर्व रेलवे के तलवा बाजार स्टेशन पर भी ठहरेगी।

    फलस्वरूप गाड़ी संख्या 03157 मधुपुर-बनारस विशेष गाड़ी तलवा बाजार स्टेशन पर दोपहर 13.00 बजे पहुंचकर 13.01 बजे छूटेगी तथा वापसी में, गाड़ी संख्या 03158 बनारस-मधुपुर विशेष गाड़ी तलवा बाजार स्टेशन पर दिन में 12.36 बजे पहुंचकर 12.37 बजे छूटेगी।

  • इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    गोरखपुर। रेलवे की ओर से बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच नई अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जा रही है।

    बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 15567/15568 अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 29 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से प्रत्येक 30 जुलाई से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।

    यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, टॉक-बैक यूनिट, आदि सुविधायें मिलेंगी।

    ठहराव: सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा बाज़ार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली,मुरादाबाद,गाजियाबाद।

    कोच: एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच।

  • इन महानगरों के बीच चलेगी तेजस ट्रेन

    इन महानगरों के बीच चलेगी तेजस ट्रेन

    मुंबई ।पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और इंदौर स्टेशनों के बीच सुपरफास्ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम तथा उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।

    ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्‍पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 23.20 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन दोपहर 13.00 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त, तक चलेगी।

    ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्‍पेशल प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को इंदौर से शाम 17.00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी।

    इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर एवं एसी 3-टियर कोच होंगे।

  • मुम्बई में 20 जुलाई को मेगा ब्लॉक

    मुम्बई में 20 जुलाई को मेगा ब्लॉक

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे आगामी 20 जुलाई को बोरीवली और गोरेगांव रेलवे स्टेशन के बीच जंबो ब्लॉक लेगा। इस दौरान पटरियो व सिग्नलिंग का रखरखाव कार्य किया जाएगा।

    रविवार 20 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बोरीवली और गोरेगांव स्टेशनों के बीच पाँच घंटे यातायात बाधित रहेगाा।

    ब्लॉक के दौरान, सभी अप और डाउन स्लो लाइन की ट्रेनें गोरेगांव और बोरीवली के बीच फास्ट लाइनों पर चलेंगी। अंधेरी और बोरीवली की कुछ ट्रेनें हार्बर लाइन पर गोरेगांव तक चलाई जाएंगी।

  • वंदे भारत में लगेंगे स्लीपर कोच

    वंदे भारत में लगेंगे स्लीपर कोच

    पटना। स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। अगले साल वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने की सम्भावना है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने यह बात कही है।

    इस हाई स्पीड स्लीपर ट्रेन ने ट्रायल पूरा कर लिया है। ट्रायल के दौरान इसने अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे हासिल कर ली।

    सम्भवतया ये ट्रेनें नई दिल्ली- हावड़ा, सियालदह-नई दिल्ली, नई दिल्ली-पुणे, नई दिल्ली-मुंबई और नई दिल्ली-सिकंदराबाद रूट्स पर चलाई जा सकती हैं।

  • गणपति उत्सव के लिए मुम्बई से चलेगी 5 ट्रेनें

    गणपति उत्सव के लिए मुम्बई से चलेगी 5 ट्रेनें

    मुम्बई। गणपति महोत्सव के दौरान पश्चिम रेलवे पांच स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा। ये रेलगाड़ियां विशेष किराए परं चलाई जाएंगी।

    1. ट्रेन संख्‍या 09011/09012 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर (साप्ताहिक) स्पेशल 4 फेरे करेगी। यह ट्रेन 26 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी।

    ठहराव: बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जं., कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुरुडेश्वर, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंडापुरा, उडुपी मुल्की और सुरथकल।

    1. ट्रेन संख्या 09019/09020 मुंबई सेंट्रलदृसावंतवाड़ी रोड स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 20 फेरे करेगी। ये ट्रेन 22 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगी।

    ठहराव: बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और जराप।

    1. ट्रेन संख्या 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस दृ रत्नागिरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 फेरे करेगी। ये ट्रेन 21 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगी।

    ठहराव: बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड।

    1. ट्रेन संख्या 09114/09113 वडोदरा – रत्नागिरी साप्ताहिक स्पेशल 4 फेरे करेगी। ये ट्रेन 26 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी।

    ठहराव: वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड।

    1. ट्रेन संख्‍या 09110/09109 विश्वामित्री – रत्नागिरी (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल 10 फेरे करेगी। ये ट्रेन 23 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगी।

    ठहराव: भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, दहानु रोड, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगाँव, वीर, करंजाड़ी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड एवं संगमेश्वर रोड।