Tag: रेल

  • पूर्वाेत्तर में 777 किलोमीटर रेल लाइन की 12 परियोजनाएं

    पूर्वाेत्तर में 777 किलोमीटर रेल लाइन की 12 परियोजनाएं

    नई दिल्ली। पूर्वाेत्तर क्षेत्र में रेल नेटवर्क की लाइन क्षमता को बढ़ाने के लिए 777 किलोमीटर लंबी 12 रेलवे परियोजनाओं स्वीकृत किया गया है। जिसमें 8 नई लाइनें, 04 दोहरीकरण शामिल है।

    पूर्णतः/आंशिक रूप से पूर्वाेत्तर क्षेत्र (एनईआर) की इन परियोजनाओं की लागत 69,342 करोड़ रुपए है। मार्च 2025 तक इनमें से 278 किलोमीटर की लाइन चालू हो चुकी है और 41,676 करोड़ रुपए व्यय हो चुके है।

    पूर्वाेत्तर क्षेत्र के लिए रेलवे बजट 2009-14 से लगभग 5 गुना बढ़ाया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 से प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अंतर्गत पूर्वाेत्तर क्षेत्र में 1790 किलोमीटर के 17 रेलवे सर्वेक्षण स्वीकृत हुए है।

  • रेल दुर्घटनाओं में कमी,इस साल सिर्फ 3 एक्सीडेंट

    रेल दुर्घटनाओं में कमी,इस साल सिर्फ 3 एक्सीडेंट

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था के परिणाम स्वरूप रेल दुर्घटनाओं में कमी आई है। वर्ष 2004-14 में जहां 1,711 दुर्घटनाएं हुई, वहीं इसे वर्ष 2024-25 में घटाकर 31कर दिया गया।

    वर्ष 2025-26 में अब तक केवल 3 दुर्घटनाएं हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी लोकसभा में दी।

    यह ध्यान देने योग्य है कि वर्ष 2004-14 की अवधि के दौरान परिणामी रेल दुर्घटनाएं 1711 (औसत 171 प्रति वर्ष) थीं, जो 2024-25 में घटकर 31 और 2025-26 (जून तक) में 3 हो गई हैं।

    लगातार किए जा रहे प्रयासों के कारण प्रति मिलियन रेल किलोमीटर दुर्घटनाओं में 73 प्रतिशत की गिरावट आई है।

  • अमृत भारत योजना में 105 स्टेशन तैयार

    अमृत भारत योजना में 105 स्टेशन तैयार

    नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए, दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है।

    अब तक 1337 स्टेशनों की पहचान की गई है। अब तक, इस योजना के अंतर्गत 105 स्टेशनों के प्रथम चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

    इस योजना में स्टेशन को शहर के दोनों ओर एकीकृत करने, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, आवश्यकता के अनुसार गिट्टी रहित पटरियों का प्रावधान आदि की परिकल्पना की गई है।

    स्टेशनों पर ये हो रहे हैं सुधार

    • स्टेशन पहुंच में सुधार, परिसंचारी क्षेत्र
    • स्टेशन भवन का सुधार
    • प्रतीक्षालय, शौचालयों में सुधार
    • लिफ्ट/एस्केलेटर का प्रावधान
    • प्लेटफार्म सरफेसिंग और प्लेटफार्मों पर कवर का प्रावधान
    • बेहतर स्वच्छता प्रदान करना
    • वन स्टेशन वन प्रोडक्ट से स्थानीय उत्पादों का कियोस्क
    • मल्टीमॉडल एकीकरण
    • दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं
    • बेहतर यात्री सूचना प्रणाली
    • प्रत्येक स्टेशन पर लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामित स्थान
  • रेलवन एप्प से हर मिनट बुक होंगे एक लाख टिकट

    रेलवन एप्प से हर मिनट बुक होंगे एक लाख टिकट

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सी.आर.आई.एस.) के माध्यम से यात्री आरक्षण प्रणाली (पी.आर.एस.) का पूर्ण नवीनीकरण किया जा रहा है। इससे यात्रियों को और ज्यादा सुविधा मिलेगी।

    यह जानकारी केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

    रेलवे ने हाल ही में रेलवन एप्प शुरू किया है। इसके ज़रिए यात्री अपने मोबाइल फ़ोन पर आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह के टिकट बुक कर सकते हैं।

    वर्तमान पीआरएस प्रणाली 2010 में स्थापित की गई थी और यह आइटेनियम सर्वर और ओपन वीएमएस (वर्चुअल मेमोरी सिस्टम) पर चलती है।

    पिछले कुछ वर्षों में, यात्रियों की प्राथमिकताएँ और आकांक्षाएँ बदली हैं। आधुनिक पीआरएस का उद्देश्य यात्रियों की बढ़ी हुई आकांक्षाओं को पूरा करना है।

    पहले, ट्रेनों में आरक्षित टिकट बुक करने के लिए 120 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (ए.आर.पी.) होती थी। 1 नवंबर 2024 से, यात्रा की तारीख को छोड़कर, ए.आर.पी. को घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।

    यह बदलाव बुकिंग के रुझान को ध्यान में रखते हुए और अप्रत्याशित घटनाओं के कारण रद्दीकरण को कम करने के लिए किया गया है।

    वर्तमान पी.आर.एस. प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट बुक कर सकता है और नई प्रणाली इस क्षमता से चार गुना अधिक क्षमता एक लाख के लिए डिज़ाइन की गई है।

  • रेल किराए में 20 प्रतिशत की छूट

    रेल किराए में 20 प्रतिशत की छूट

    बीकानेर। भारतीय रेलवे ने एक ही रेलगाड़ी का उपयोग आने-जाने के लिए करने पर रेल किराए में 20 प्रतिशत छूट देने का निर्णय किया है। यह छूट कुछ शर्तों के पूरा करने पर ही मिलेगी।

    त्योहारों के मौसम में भीड़भाड़ को कम करने और विशेष ट्रेनों सहित रेलगाड़ियों का दोनों तरफ से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए रियायती किराए पर राउंड ट्रिप पैकेज नामक प्रायोगिक योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

    यह योजना उन यात्रियों पर लागू होगी जो नीचे दी गई निर्धारित अवधि के दौरान अपनी वापसी यात्रा भी चुनते हैं:-

    • इस योजना के तहत, समान यात्रियों के समूह के लिए आगे और वापसी दोनों यात्राओं के लिए बुकिंग करने पर छूट लागू होगी। वापसी यात्रा का यात्री विवरण आगे की यात्रा के समान होगा।
    • एआरपी तिथि 13 अक्टूबर 2025 के लिए बुकिंग प्रारंभ तिथि 14.08.2025 होगी। आगे की टिकट पहले 13 अक्टूबर 2025 और 26 अक्टूबर 2025 के बीच ट्रेन प्रारंभ तिथि के लिए बुक की जाएगी और बाद में 17 नवंबर और 1 दिसंबर 2025 के बीच ट्रेन प्रारंभ तिथि के लिए कनेक्टिंग यात्रा सुविधा का उपयोग करके वापसी यात्रा टिकट बुक की जाएगी। वापसी यात्रा की बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी।
    • उपरोक्त बुकिंग केवल दोनों दिशाओं के कन्फर्म टिकटों पर ही मान्य होगी।
    • वापसी यात्रा के मूल किराए पर केवल 20ः की कुल छूट दी जाएगी।
    • इस योजना के अंतर्गत बुकिंग आगे और वापसी दोनों यात्राओं के लिए समान श्रेणी और समान ओ-डी जोड़ी के लिए होगी।
    • इस योजना के अंतर्गत बुक किए गए टिकटों के लिए किराया वापसी की अनुमति नहीं होगी।
    • उपर्युक्त योजना फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों और विशेष ट्रेनों (मांग पर ट्रेनें) सहित सभी रेलगाड़ियों में मान्य होगी।
    • किसी भी यात्रा में इन टिकटों में कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।
    • रियायती किराए पर वापसी यात्रा बुकिंग के दौरान कोई छूट, रेल यात्रा कूपन, वाउचर आधारित बुकिंग, पास या पीटीओ आदि स्वीकार्य नहीं होंगे।
    • आगे और वापसी यात्रा के टिकट एक ही माध्यम से बुक किए जाने चाहिए। इंटरनेट (ऑनलाइन) बुकिंग, या आरक्षण कार्यालयों में काउंटर बुकिंग
    • इन पीएनआर के लिए चार्टिंग के दौरान यदि कोई अतिरिक्त किराया वसूली होती है, तो कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • मालगाड़ियाँ पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द

    मालगाड़ियाँ पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द

    कोलकाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चांडिल-गुंडा बिहार खंड पर चांडिल और नीमडीह के बीच आज मालगाड़ियाँ पटरी से उतर गईं। पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

    रद्द ट्रेने

    गाड़ी संख्या 68035 टाटानगर-हटिया मेमू 09 अगस्त को

    गाड़ी संख्या 18116/18115 चक्रधरपुर-एनएससीबी गोमो-चक्रधरपुर मेमू 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 20893 टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 20898 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 09 अगस्त को.

    गाड़ी संख्या 68086 बरकाकाना-टाटानगर मेमू 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस 11अगस्त को

    गाड़ी संख्या 68036 हटिया-टाटानगर पैसेंजर 09 अगस्त को.

  • न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप ने हासिल की महत्वपूर्ण प्रगति

    न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप ने हासिल की महत्वपूर्ण प्रगति

    हुबली। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अंतर्गत न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप (एनबीक्यूएस) ने जुलाई महीने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है, जो गुणवत्ता रखरखाव, नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति इसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    कोच उत्पादन और रखरखाव के संदर्भ में, कार्यशाला ने कुल 78.5 कोच तैयार किए। इनमें 24 आईसीएफ (नॉन-एसी), 4 आईसीएफ (एसी), 20 एलएचबी (नॉन-एसी), 14 एलएचबी (एसी) जिसमें 4 पावर कार शामिल हैं।

    साथ ही 6 डेमू ट्रेलर कोच, 2 डेमू ड्राइविंग पावर कोच, 2 एनएमजीएचएस (पीओएच), 6 एनएमजीएचएस/एनएमजीएच परिवर्तित कोच और 1 इंटरमीडिएट ओवरहालिंग कोच शामिल हैं।

    इसके अतिरिक्त, इस महीने 134 वैगन तैयार किए गए, साथ ही 11 वैगन सेंटर बफर कपलिंग (सीबीसी) योक की अनुपलब्धता के कारण रुके हुए थे।

    ट्रॉली डिस्पैच गतिविधियों में, कार्यशाला ने कुल 108 कोच सेट भेजे, जिनमें 43 एसएस1 सेट, 20 एलएचबी नॉन-एसी, 23 एलएचबी एसी, 52 आईसीएफ नॉन-एसी, 7 आईसीएफ एसी और 6 डेमू सेट शामिल थे।

    व्हील डिस्पैच श्रेणी के अंतर्गत, एनबीक्यूएस ने 223 व्हील जोड़े भेजे, जिनमें बीसीएन के 72 जोड़े, एलएचबी के 105, आईसीएफ के 42 और 4 विशेष श्रेणी के व्हील शामिल थे।

  • भारतीय रेलवे में तिरंगा अभियान

    भारतीय रेलवे में तिरंगा अभियान

    गोरखपुर। इस वर्ष सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 15 अगस्त तक तीन चरणों में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वर्ष 2022 में हर घर तिरंगा अभियान आरम्भ किया था।

    इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना और तिरंगे के साथ एक व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव बनाना हैै।

    हर घर तिरंगा अभियान का प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त तक द्वितीय चरण 09 से 12 तक तथा तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसके

    पूर्वाेत्तर रेलवे पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा कला, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा रंगोली, प्रश्नोत्तरी, तिरंगा राखी बनाना, तिरंगा की भावना का जश्न मनाते हुए जवानों और तिरंगा बुनाई आदि कार्यक्रम चलाये जा रहे है।

  • विश्वमानव एक्सप्रेस का पुनर्निर्धारण

    विश्वमानव एक्सप्रेस का पुनर्निर्धारण

    हुबली। रेलवे ने ट्रेन संख्या 17325 बेलगावी-मैसूर विश्वमानव दैनिक एक्सप्रेस को रीशिड्यूल किया है।

    यह गाड़ी 12 अगस्त से शुरू होगी, गुडगेरी और यलविगी स्टेशनों के बीच स्थित कलास हॉल्ट स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के स्टील गर्डरों के प्रक्षेपण के कारण बेलगावी से 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित और मार्ग में 40 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

  • बयाना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस का अलवर तक विस्तार

    बयाना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस का अलवर तक विस्तार

    जयपुर। रेलवे ने रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं जनमाष्टमी के अवसर पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए गाडी संख्या 69159/19110, बयाना-मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 69159, बयाना-अलवर प्रतिदिन रेलसेवा जो 08 से 20 अगस्त तक
    बयाना से प्रतिदिन शाम 18.25 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर राम 20.20 बजे आगमन व 20.25 बजे प्रस्थान रात 23.45 बजे अलवर स्टेशन पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 19110, अलवर-कोटा प्रतिदिन रेलसेवा जो 08 से 20 अगस्त तक
    अलवर से प्रतिदिन देर रात 01.00 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर तड़के 04.00 बजे आगमन व सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 13.20 बजे कोटा पहुॅचेगी।