Tag: रेल

  • वैली क्वीन मीटर गेज हैरिटेज रेलगाड़ी चलेगी 31 मार्च तक


      जयपुर। मारवाड़ जंक्शन और खामली घाट के बीच चलने वाली वैली क्वीन मीटर गेज हैरिटेज रेलगाड़ी अब 31 मार्च 2026 तक चलेगी। विरासत संरक्षण वाली यह रेलगाड़ी पहले अक्टूबर 2025 तक ही चलाई जानी थी।

      रेलवे ने इस हैरिटेज रेलगाड़ी की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी
      संख्या 00961/00962, मारवाड़ जं.-खामली घाट-, मारवाड़ जं. वैली क्वीन मीटरगेज हैरिटेज रेलसेवा की संचालन अवधि 31 मार्च 2026 तक विस्तारित कर दी गई है।

    • जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये चार रेल गाड़ियां रहेगी रद्द

      जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये चार रेल गाड़ियां रहेगी रद्द

      जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 2 का कार्य प्रगति पर है। फेज 2 के अन्तर्गत विभिन्न तकनीकी कार्यो के लिए 09 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक ब्लॉक लिया जा रहा है।

      जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने चार रेलगाड़ियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। इसी प्रकार 34 रेलों को आंशिक रद्द किया तथा रेलगाड़ियों को परिवर्तित रेलमार्ग से चलाया जाएगा।

      उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रेलसेवाओ में निम्न रेलगाडियां शामिल है।

      23 नवम्बर को गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा, गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा और गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा 24 नवम्बर को रद्द रहेगी।

    • जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेल 11 अक्टूबर से

      जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेल 11 अक्टूबर से

      जयपुर। रेलवे की ओर सवे यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 04831, जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक (04) ट्रिप जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को शाम 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान कर रविवार को शाम 16.15 बजे पटना पहुॅचेगी।

      इसी प्रकार गाडी संख्या 04832, पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (04 ट्रिप) पटना से प्रत्येक रविवार को शाम 17.45 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 19.15 बजे आगमन व 19.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को देर रात 01.00 बजे जोधपुर सिटी पहुॅचेगी।

    • हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेल की संचालन अवधि में विस्तार

      हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेल की संचालन अवधि में विस्तार

      जयपुर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर)-हुबली स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 07359/07360, हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर)- हुबली स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में हुबली से 02 से 30 नवम्बर तक प्रत्ययेक सप्ताह (05 ट्रिप) एवं भगत की कोठी (जोधपुर) से 04 नवम्बर से 2 दिसम्बर तके (05 ट्रिप) विस्तार का किया जा रहा है।

    • जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट रेलगाड़ी 15 अक्टूबर से

      जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट रेलगाड़ी 15 अक्टूबर से

      जयपुर। आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर और बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 15 से 29 अक्टूबर तक (03 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 16.05 बजे रवाना अगले दिन 12.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

      इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 16 से 30 अक्टूबर तक (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 14.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

    • अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

      अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

      बीकानेर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रुगढ-लालगढ अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव शुरू किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस 12 सितम्बर से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर दिन में 11.52 बजे आगमन एवं 11.54 बजे प्रस्थान करेगी।

      इसी प्रकार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस 11 सितम्बर से लालगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे आगमन एवं 10.32 बजे प्रस्थान करेगी।

    • कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

      कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

      जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए कानपुर सेट्रल-असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

      गाडी संख्या 01905, कानपुर सेट्रल-असारवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 सितम्बर से 03 नवम्बर तक (07 ट्रिप) कानपुर सेट्रल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.45 बजे असारवा पहुॅचेगी।

      इसी प्रकार गाडी संख्या 01906, असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 सितम्बर से 4 नवम्बर तक (07 ट्रिप) असारवा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.00 बजे कानपुर सेट्रल पहुॅचेगी।

    • भिवानी से आशापुरा गोमट तक मेला स्पेशल

      भिवानी से आशापुरा गोमट तक मेला स्पेशल

      जयपुर। रेलवे की ओर से रामदेवरा मेले के लिए भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 04701, भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा 26 अगस्त को भिवानी शामसे 19.45 बजे रवाना हा ेकर अगले दिन सुबह 11.00 बजे आशापुरा गोमट पहुॅचेगी।

    • बीकानेर से दिल्ली का सफर वन्दे भारत से छह घंटे में

      बीकानेर से दिल्ली का सफर वन्दे भारत से छह घंटे में

      -श्याम मारू-
      बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली के बीच बहुप्रतिक्षित वन्दे भारत एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा कर दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केन्द्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिखकर यह सूचना दी है।

      दीपावली का तोहफा

      वन्दे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से दिल्ली तक का सफर लगभग छह घंटे में तय करेगी। इस लग्जरी रेलगाड़ी के दीपावली त्योहार पर शुरू होने की सम्भावना है।

      अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास रंग लाए

      बीकानेर से चार बार सांसद का चुनाव जीतने वाले अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर से वन्दे भारत एक्स्प्रेस चलाने के लिए काफी प्रयास किए। उन्होंने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड चैयरमैन को लगातार पत्र लिखे।

      रेल मंत्री ने खुद लिखा पत्र

      अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों का ही परिणाम है कि रेलवे ने इसे वरीयता से लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद पत्र लिखकर यह सूचना दी है।

      उसी दिन दिल्ली से लौट सकेंगे

      वन्दे भारत एक्सप्रेस का पूर्व में टाइम टेबल तय किया गया था। यदि वही टाइम टेबल रहता है तो बीकानेर से दिल्ली जाने वाले लोग उसी दिन दिल्ली से वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सकते हैं।

      तड़के 5.55 बजे होगी बीकानेर से रवाना

      वन्दे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से तड़के 5.55 बजे रवाना होगी और दिन में 12.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी शाम 16.30 बजे दिल्ली से रवाना होगी और रात 22.40बजे बीकानेर पहुंचेगी।

      छह दिन चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस

      वन्दे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी। एक दिन इसके रखरखाव के लिए आररिक्षत रखा जाएगा। वाशिंग व रखरखाव के लिए स्थान का निर्धारण होना बाकी है।

    • एनएफआर में 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

      एनएफआर में 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

      मालेगांव। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने यात्री सुविधा और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। टिकट काउंटरों पर कतारें कम करने के लिए, 69 स्टेशनों पर 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) लगाई जा रही हैं।

      ये एटीवीएम 24 गुणा 7 मानवरहित कियोस्क के रूप में काम करेंगी, जिससे यात्री स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड का उपयोग करके अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे। स्मार्ट कार्ड को निर्धारित टिकट काउंटरों पर रिचार्ज किया जा सकेगा, जिससे यात्रा का अनुभव आसान हो जाएगा।