Railsandesh

  • तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव

    तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव

    गोरखपुर। रेलवंे की तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण संशोधन किये गये हैं। ये संशोधन चरणबद्ध रूप से लागू किये जा रहे हैं। तत्काल योजना के अंतर्गत टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आई.आर.सी.टी.सी.) की वेबसाइट या इसके ऐप के माध्यम से बुक किये जा रहे हैं।

    इसके उपरान्त, 15 जुलाई, 2025 से तत्काल बुकिंग के लिये आधार आधारित ओ.टी.पी. प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जायेगा।

    तत्काल टिकट कम्प्यूटरीकृत पी.आर.एस. काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिये तभी उपलब्ध होंगे जब सिस्टम द्वारा जनरेटेड ओ.टी.पी. प्रमाणीकरण होगा।

    यह बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जायेगा। इसे भी 15 जुलाई, 2025 से लागू किया जायेगा।

    भारतीय रेल के अधिकृत टिकट एजेंट वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों श्रेणियों के लिये तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले तीस मिनट के दौरान वातानुकूलित श्रेणियों के लिये 10.00 बजे से 10.30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिये 11.00 बजे से 11.30 बजे तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

  • आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में संशोधन

    आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में संशोधन

    मुम्बई। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार पश्चिम रेलवे के लिए आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय-सारणी 14 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।

    पश्चिम रेलवे के अनुसार, प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।

    सुबह 05.01 बजे से 14.00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट एक दिन पहले 21.00 बजे तक तैयार किया जाएगा।

    14.01 बजे से 16.00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट उसी दिन 07रू30 बजे तक तैयार किया जाएगा।

    16.01 बजे से 23.59 बजे तक और 00.00 बजे से 05.00 बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट निर्धारित प्रस्थान से आठ घंटे पहले तैयार किया जाएगा।

  • इन रेलगाडियों के संचालन में संशोधन

    इन रेलगाडियों के संचालन में संशोधन

    नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की रेलगाडियों के संचालन में संशोधन किया जा रहा है:-

    1. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस जो 27 व 28 जुलाई को बरेली से
      प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।
    2. गाडी संख्या 15624, कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस जो 25 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।
  • बीकानेर-लालगढ के बीच 18 सितम्बर को बनेगा आरयूबी

    बीकानेर-लालगढ के बीच 18 सितम्बर को बनेगा आरयूबी

    बीकानेर। रेलवे की ओर से बीकानेर-लालगढ स्टेशनों के मध्य पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए 18 सितम्बर को रेल यातायात बाधित रहेगा। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।

    आंशिक रद्द रेलसेवाएं

    1. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस जो 17 सितम्बर को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, वह लालगढ तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लालगढ-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस 18 सितम्बर को बीकानेर के स्थान पर लालगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस जो 18 सितम्बर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सूरतगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 को बीकानेर के स्थान
      पर लालगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

    1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेष एक्सप्रेस जो 18 सितम्बर को बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर, फलौदी, लालगढ होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फलौदी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • खाटू श्याम जी के लिए रेवाडी से स्पेशल रेलगाडी

    खाटू श्याम जी के लिए रेवाडी से स्पेशल रेलगाडी

    जयपुर। रेलवे की ओर से खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस-रेवाडी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी चलाई जाएगी।

    गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस 11, 12, 18, 19, 20, 23, 25 व 26 को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 22.50 बजे रवाना होकर देर रात 01.35 बजे रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस 12, 13, , 20, 21. 24, 26 व 27 को (08 ट्रिप) रींगस से मध्यरात बाद 02.20 बजे रवाना होकर तडके 05.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी।

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए नए कोच की पहली ईएमयू

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए नए कोच की पहली ईएमयू

    मुम्बई। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मध्य रेलवे ने नवीनीकृत डिब्बे के साथ पहली ईएमयू रेक पेश की है। यह ईएमयू मध्य रेलवे के माटुंगा वर्कशॉप में बनाई गई है।

    यह समर्पित डिब्बा वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले घंटों के दौरान उपनगरीय ट्रेनों में चढ़ने/उतरने में होने वाली कठिनाई/परेशानी को कम करेगा और एक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगा।


    नए रेक की विशेषताएं


    बैठने की बेहतर संरचनाः तीन 3-सीटर बेंच और दो 2-सीटर यूनिट (9$4 बैठने की क्षमता) के माध्यम से आराम और पहुँच को अनुकूलित किया गया है।


    ’ स्टेनलेस स्टील ट्यूबलर विभाजन: डिब्बे के लेआउट को बेहतर बनाने और दृश्यता को सुविधाजनक बनाने के लिए स्थापित किया गया है, जिसमें दृष्टि-स्तर के पैनल और एकीकृत ग्रैब पोल शामिल हैं।

  • मुम्बई से झांसी व सुबेदारगंज के लिए दो नई सुपरफास्ट गाडी

    मुम्बई से झांसी व सुबेदारगंज के लिए दो नई सुपरफास्ट गाडी

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे ने दो सुपरफास्ट रेलगाडियों को चलाने का फैसला किया है।

    पश्चिम रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाडी संख्या 02200 व 02199 बान्द्रा -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट गाडी को 5 जुलाई से 27 सितम्बर तक और गाडी संख्या 04126 व 04125 बान्द्रा-सुबेदारगंज सुपरफास्ट गाडी 8 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाने का फैैैैैैैैैसला किया है।

  • जयपुर : चार रेलगाडियां बहाल

    जयपुर : चार रेलगाडियां बहाल

    जयपूर। जयपुर के खातीपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहा पिट लाइन का कार्य स्थगित कर दिया गया है। इसलिए प्रभावित रेलसेवाओं को फिर से बहाल किया जा रहा है।


    रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 13 जुलाई को रीस्टोर रहेगी। गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 13 जुलाई को रीस्टोर रहेगी।

  • जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार कोच बढाए

    जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार कोच बढाए

    जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार अनारक्षित स्लीपर कोच की अस्थायी बढोतरी की है।गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर व भिवानी से 8 से 31 जुलाई तक चार द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

  • काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

    काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

    जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मध्यनजर रखते हुए काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 07717/07718, काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में काचीगुडा से 03.07.25 को (01 ट्रिप) एवं हिसार से 06.07.25 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। उक्त रेलसेवा का संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।