गोरखपुर। रेलवे की ओर से गोंडा से अयोध्या कैंट के लिए अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 05078 गोंडा-अयोध्या कैंट अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 22 जनवरी, 2026 तक (16 जनवरी, 2026 को छोड़कर) गोंडा से रात 21.40 बजे प्रस्थान कर बरुआचक से 21.52 बजे, मोतीगंज से 22.01 बजे, झिलाही से 22.10 बजे, मनकापुर से 22.40 बजे, टिकरी से 22.55 बजे, नवाबगंज से 23.05 बजे, कटरा से 23.16 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 23.27 बजे, अयोध्या धाम जं. से 23.45 बजे छूटकर मध्यरात्रि 00.05 बजे अयोध्या कैंट पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 05077 अयोध्या कैंट-गोंडा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14 से 23 जनवरी, 2026 तक (17 जनवरी, 2026 को छोड़कर) अयोध्या कैंट से मध्यरात्रि 00.25 बजे प्रस्थान कर अयोध्या धाम से 00.45 बजे, रामघाट हाल्ट से 00.56 बजे, कटरा से 01.06 बजे, नवाबगंज से 01.17 बजे, टिकरी से 01.27 बजे, मनकापुर से 02.45 बजे, झिलाही से 02.55 बजे, मोतीगंज से 03.04 बजे तथा बरुआचक से 03.15 बजे छूटकर तड़के 03.30 बजे गोंडा पहुँचेगी।
यह गाड़ी डेमू रेक से चलाई जायेगी।

Leave a Reply