पालनपुर जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें

Indian railways, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Diwali special train, Deepawali, Festival special train, Palanpur, Bikaner, Delhi Sarai, Jaisalmer, Hisar, Bandra Terminus trains,

बीकानेर। यदि आप गुजरात राज्य के शहर पालनपुर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने पांच रेलगाड़ियों के पालनपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस, दिल्ली सराय- बान्द्रा टर्मिनस, जैसलमेर- बान्द्रा टर्मिनस व हिसार- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेनों का पालनपुर स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक संशोधन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर रात 21.18 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय रात 21.15 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 21904, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 15 अक्टूबर से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर शाम 19.28 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय शाम 19.25 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.30 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय तड़के 04.27 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 18 अक्टूबर से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.55 बजे आगमन व 04.57 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे आगमन व सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 21 अक्टूबर से हिसार से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.22 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.25 बजे प्रस्थान करेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *