दीपावली पर श्रीगंगानगर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

Indian railways, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Diwali special train, Deepawali, Festival special train, Jodhpur,Bandra Terminus, Samastipur, Sriganganagar, Gorakhpur,

बीकानेर। रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस , श्रीगंगानगर-समस्तीपुर एवं श्रीगंगानगर-गोरखपुर के बीच चलेगी।

  • गाडी संख्या 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 22 व 29 अक्टूबर को (02 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 23.30 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 18.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 23 व 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को रात 21.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर शाम 16.05 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान कर रात 21.45 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

ठहराव: गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली।

कोच: 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

  • गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 23.00 बजे समस्तीपुर पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, समस्तीपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक (03 ट्रिप) समस्तीपुर से प्रत्येक मंगलवार को देर रात 01.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर।

कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

  • गाडी संख्या 04729, श्रीगंगानगर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 एवं 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 16.30 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04730, गोरखपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 24 व 31 अक्टूबर को (02 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी व सिद्धार्थनगर।

कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बेे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *