मुम्बई। आगामी दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेलवे खड़क़ी और हजरत निजामुद्दीन के बीच एक जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ी चला रहा है।
गाड़ी संख्या 01427 खड़क़ी-हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी खड़क़ी से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को शाम 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20.00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी। । यह रेलगाड़ी 15 से 26 अक्टूबर तक कुल 4 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 01428 हजरत निजामुद्दीन-खड़क़ी द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को रात 21.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 23.55 बजे खड़क़ी पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी 16 से 27 अक्टूबर तक कुल 4 फेरे करेगी।
ठहरावः लोणावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा जं., रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी जं., कोटा जं., सवाई माधोपुर जं., गंगापुर सिटी जं., भरतपुर जं., मथुरा।
कोच: 16 ए.सी. 3-टियर कोच तथा 2 लगेज/जनरेटर सह गार्ड ब्रेक वैन।

Leave a Reply