बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनरोद्धार का काम शुरुआत में ही खटाई में पड़ गया है। रेलवे प्रशासन ने जोर-शोर से प्रचारित किया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं वाला बनाया जाएगा। बीकानेर रेलवे स्टेशन की इमारत 9 मंजिला ऊंची होगी । इसमें 24 एस्केलेटर 57 लिफ्ट लगाई जाएगी। लेकिन यह मिथ्या है, भ्रम फैलाया जा रहा है। अपग्रेडेशन कार्य के दौरान यहां चार मंजिला भवन ही बनाया जाएगा और कितने एस्केलेटर और कितनी लिफ्ट लगेगी, यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि इनकी संख्या 81 नहीं होगी। बीकानेर रेलवे स्टेशन का 471 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा मेजर अपग्रेडेशन का कार्य कछुआ गति से भी मंथर रफ्तार से चल रहा है। पिछले साल 8 अक्टूबर, 2024 को जोधपुर की एक फर्म ने काम शुरू किया था लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ खास नहीं हुआ। सिर्फ सैकण्ड एंट्री की तरफ रेल म्यूजियम को डिस्मेंटल करके खुदाई शुरू की गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर में अपग्रेडेशन कार्य समाप्त करने की तिथि 8 अक्टूबर 2027 है, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद काम ने गति नहीं पकड़ी है।
ये काम होने हैं —
–बीकानेर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को एयरपोर्ट की तर्ज पर स्तरीय बनाने के लिए 471 करोड़ रूपये की लागत से ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ योजना के तहत स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है।
–इस योजना के तहत किए जाने वाले काम में बीकानेर स्टेशन मुख्य प्रवेश पर लगभग 26000 वर्ग मीटर तथा द्वितीय प्रवेश पर लगभग 17000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।
–स्टेशन पर 6 मीटर चौड़े दो फुट ओवरब्रिज (एक लालगढ़ के तरफ व एक देशनोक की तरफ) का निर्माण करवाया जाएगा।
–पार्सल और सिटी क्रॉसिंग के लिए पृथक से एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा l
–स्टेशन पर भविष्य की क्षमता 77000 हजार यात्रियों को एक साथ यात्री सुविधा मिल सके, इस बात को ध्यान में रखकर अपग्रेडेशन किया जा रहा है l
— तकनीकी रेल कार्यों के संचालन के लिए 1200 केडब्ल्यूपी का सोलर प्लांट लगाया जाएगा l
–इसके अतिरिक्त कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, फायर फाइटिंग सिस्टम जैसे संसाधन स्थापित किए जाएंगे ।
–स्टेशन पर 36 मीटर चौड़ा (3528 वर्गमीटर) एयर कॉन्कोर्स एरिया का निर्माण किया जायेगा l यह एयर कॉन्कोर्स एरिया प्लेटफ़ॉर्म सहित स्टेशन बिल्डिंग के दोनों छोरों को मिलाएगा l इस एयर कॉन्कोर्स एरिया में 720 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही,वाणिज्यिक दुकानें होंगी,केफेटेरिया,एग्जिक्यूटिव लोउंज,फ़ूड कोर्ट,पर्यटक सूचना केन्द्र,वेटिंग हॉल आदि सुविधाएँ उपलब्ध होंगी l
-स्टेशन पर बारात घर, ऑडिटोरियम, पार्सल,वाई-फाई, सीसीटीवी, एक्सेस कंट्रोल, वीडियो वॉल आदि कार्य किए जाएंगे।
— स्टेशन पर पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर व ट्रेन इन्डिकेटर इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स,पीए सिस्टम तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक आदि आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।
” कितना मंजिला बनेगा, मुझे इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, मैं सीनियर डीईएन (सी) से पता करके बताता हूं।”
भूपेश यादव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक,बीकानेर

Leave a Reply