जयपुर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर)-हुबली स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
गाडी संख्या 07359/07360, हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर)- हुबली स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में हुबली से 02 से 30 नवम्बर तक प्रत्ययेक सप्ताह (05 ट्रिप) एवं भगत की कोठी (जोधपुर) से 04 नवम्बर से 2 दिसम्बर तके (05 ट्रिप) विस्तार का किया जा रहा है।

Leave a Reply