बीकानेर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तिरूवनंतपुरम उत्तर -श्रीगंगानगर रेलसेवा का कोयिलांडि स्टेशन पर ठहराव दिया है।
गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम उत्तर -श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 23 अगस्त से तिरूवनंतपुरम उत्तर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कोयिलांडि स्टेशन पर मध्यरात्रि 00.29 बजे आगमन व 00.30 बजे प्रस्थान करेगी।
Leave a Reply