चलती रेलगाड़ी में महिला को हार्ट अटैक, आरपीएफ ने बचाया

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, A railway protection force, RPF, bikner, Delhi Sarai Rohilla - Jodhpur Express,

बीकानेर। चलती रेलगाड़ी में एक महिला को दिल का दौरा पड़ा लेकिन रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता ने उसे बचा लिया।

गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में 42 वर्षीय महिला गुड़गांव से महेंद्रगढ़ तक यात्रा कर रही थी। अचानक इस महिला को दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गई।

इसकी सूचना महेंद्रगढ़ स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल को मिली। सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल ने अन्य स्टॉफ की सहायता से तुरंत प्रभाव से ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा कर रही बेहोश महिला को स्ट्रेचर पर लेटा कर प्लेटफार्म पर लायी। उचित समय पर बेहोश महिला को सीपीआर दिया एवं नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। महिला अब स्वस्थ है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *