पूर्वाेत्तर में 777 किलोमीटर रेल लाइन की 12 परियोजनाएं

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, rail projects railway line,Northeast railway.

नई दिल्ली। पूर्वाेत्तर क्षेत्र में रेल नेटवर्क की लाइन क्षमता को बढ़ाने के लिए 777 किलोमीटर लंबी 12 रेलवे परियोजनाओं स्वीकृत किया गया है। जिसमें 8 नई लाइनें, 04 दोहरीकरण शामिल है।

पूर्णतः/आंशिक रूप से पूर्वाेत्तर क्षेत्र (एनईआर) की इन परियोजनाओं की लागत 69,342 करोड़ रुपए है। मार्च 2025 तक इनमें से 278 किलोमीटर की लाइन चालू हो चुकी है और 41,676 करोड़ रुपए व्यय हो चुके है।

पूर्वाेत्तर क्षेत्र के लिए रेलवे बजट 2009-14 से लगभग 5 गुना बढ़ाया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 से प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अंतर्गत पूर्वाेत्तर क्षेत्र में 1790 किलोमीटर के 17 रेलवे सर्वेक्षण स्वीकृत हुए है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *