न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप ने हासिल की महत्वपूर्ण प्रगति

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, New Bongaigaon Workshop, hubli, Northeast Frontier Railway ,NFR,

हुबली। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अंतर्गत न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप (एनबीक्यूएस) ने जुलाई महीने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है, जो गुणवत्ता रखरखाव, नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति इसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कोच उत्पादन और रखरखाव के संदर्भ में, कार्यशाला ने कुल 78.5 कोच तैयार किए। इनमें 24 आईसीएफ (नॉन-एसी), 4 आईसीएफ (एसी), 20 एलएचबी (नॉन-एसी), 14 एलएचबी (एसी) जिसमें 4 पावर कार शामिल हैं।

साथ ही 6 डेमू ट्रेलर कोच, 2 डेमू ड्राइविंग पावर कोच, 2 एनएमजीएचएस (पीओएच), 6 एनएमजीएचएस/एनएमजीएच परिवर्तित कोच और 1 इंटरमीडिएट ओवरहालिंग कोच शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, इस महीने 134 वैगन तैयार किए गए, साथ ही 11 वैगन सेंटर बफर कपलिंग (सीबीसी) योक की अनुपलब्धता के कारण रुके हुए थे।

ट्रॉली डिस्पैच गतिविधियों में, कार्यशाला ने कुल 108 कोच सेट भेजे, जिनमें 43 एसएस1 सेट, 20 एलएचबी नॉन-एसी, 23 एलएचबी एसी, 52 आईसीएफ नॉन-एसी, 7 आईसीएफ एसी और 6 डेमू सेट शामिल थे।

व्हील डिस्पैच श्रेणी के अंतर्गत, एनबीक्यूएस ने 223 व्हील जोड़े भेजे, जिनमें बीसीएन के 72 जोड़े, एलएचबी के 105, आईसीएफ के 42 और 4 विशेष श्रेणी के व्हील शामिल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *