हैदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने आज विजयवाड़ा मंडल के तुनि-राजमंड्री-रायनपाडु सेक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ विजयवाड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मोहित सोनकिया और मुख्यालय तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
संजय कुमार श्रीवास्तव ने विजयवाड़ा मंडल के तुनि-राजमंड्री- गोदावरी -कोव्वूरु-निडदवोलु-एलुरु-रायनपाडु सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेक्शन में रेलवे पटरियों के अनुरक्षण, पुलों और सिगनलिंग प्रणालियों के संरक्षा पहलुओं की समीक्षा की।
महाप्रबंधक ने राजमंड्री और गोदावरी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले गोदावरी पुष्करालु की चल रही तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने पदाधिकारियों को इस आयोजन के पैमाने और महत्व को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक योजना बनाने और निर्बाध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।
Leave a Reply