इन स्टेशनों पर ठहरेंगी ये रेलगाड़ियां

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Raxaul, Anand Vihar Terminus, Jaynagar, Amritsar,

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का ठहराव प्रदान किया गया है।

-रक्सौल से 07 अगस्त से चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर मध्य रात 00.13 बजे पहुँचकर 00.15 बजे, बैरगनिया स्टेशन पर 00.34 बजे पहुँचकर 00.36 बजे,रून्नीसैदपुर स्टेशन पर 01.52 बजे पहुँचकर 01.54 बजे छूटेगी।

-आनन्द विहार टर्मिनस से 06 अगस्त से चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस रून्नीसैदपुर स्टेशन पर शाम 18.51 बजे पहुँचकर 18.53 बजे, बैरगनिया स्टेशन पर रात 19.56 बजे पहुँचकर 19.58 बजे एवं घोड़ासहन स्टेशन पर 20.22 बजे पहुँचकर 20.24 बजे, छूटेगी।

-रक्सौल से 06 अगस्त से चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर मध्यरात 00.13 बजे पहुँचकर 00.15 बजे, रून्नीसैदपुर स्टेशन पर देर रात 01.52 बजे पहुँचकर 01.54 बजे छूटेगी।

-आनन्द विहार टर्मिनस से 05 अगस्त से चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस रून्नीसैदपुर स्टेशन पर शाम 18.51 बजे पहुँचकर 18.53 बजे तथा घोड़ासहन स्टेशन पर रात 20.22 बजे पहुँचकर 20.24 बजे, छूटेगी।

-जयनगर से 08 अगस्त से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर सुबह 08.06 बजे पहुँचकर 08.08 बजे छूटेगी।

-अमृतसर से 06 अगस्त से चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर रात 23.22 बजे पहुँचकर 23.24 बजे छूटेगी।

-जयनगर से 06 अगस्त से चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर सुबह 08.06 बजे पहुँचकर 08.08 बजे छूटेगी।

-अमृतसर से 05 अगस्त से चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर रात 23.22 बजे पहुँचकर 23.24 बजे छूटेगी।

-सीतामढ़ी से 06 अगस्त से चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रून्नीसैदपुर स्टेशन पर देर रात 02.52 बजे पहुँचकर 02.54 बजे छूटेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *