बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Secunderabad -Mysore express, Fourth line,Bilaspur-Jharsuguda railway section,

बिलासपुर। बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन के कुल रूट लंबाई के आधे से अधिक हिस्से की सफल कमीशनिंग की जा चुकी है। समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

मुंबई-हावड़ा ट्रंक रूट पर स्थित रायपुर और बिलासपुर के मध्य दो महत्वपूर्ण खंड दाधापारा-बिलासपुर (3.48किमी) एवं दगोरी-निपानिया (6.86किमी) में चौथी लाइन के निर्माण हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है ।

दगोरी-निपानिया चौथी लाइन परियोजना के लिए 173.33करोड़ रुपये की राशि तथा दाधापारा-बिलासपुर चौथी लाइन परियोजना के लिए 60.94करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *