मध्य रेल चलाएगा गणपति स्पेशल ट्रेनें

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Central Railway, Ganpati special trains,

चेन्नई। मध्य रेल आगामी गणपति महोत्सव के दौरान भक्तों के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके साथ ही, पहले से घोषित 250 गणपति विशेष ट्रेनों की संख्या अब 296 हो गई है।

गाड़ी संख्या 01131 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 28 व 31 अगस्त, 4 और 7 सितम्बर को सुबह 08.45 बजे प्रस्थान करेगी और रात 22.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 01132 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28 व 31 अगस्त, 4 और 7 सितम्बर को प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रात 23.20 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव

ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और ज़राप।

कोच

दो एसी-3 टियर, 12 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन।

गाड़ी संख्या 01133 मेमू विशेष ट्रेन 22 अगस्त से 8 सितम्बर तक प्रतिदिन दिवा से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और रात 20.00 बजे खेड़ पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 01134 मेमू विशेष ट्रेन 23 अगस्त से 9 सितम्बर तक प्रतिदिन खेड़ से सुबह 8.00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 13.00 बजे दिवा पहुँचेगी।

ठहराव

निलजे, तलोजा पंचनद, कलंबोली, पनवेल, सोमातने, रसायनी, आप्टा, जीते, हमारापुर, पेन, कासु, नागोठाणे, निदी, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सपेवामने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी और कलंबनी बुद्रुक।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *