साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Sainagar Shirdi, Tirupati,

मुम्बई। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच स्पंशल ट्रेनें चला रहा है, जो दोनों तरफ 9-9 फेरे करेगी। ये ट्रेनें दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगी।

रेलवे के इस प्रयास से श्रद्धालुओं को श्री साईं बाबा और श्री वेंकटेश्वर के दर्शन करने का अनूठा अवसर मिलेगा।

गाड़ी संख्या 07638 साप्ताहिक स्पेशल 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार को शाम 19.35 बजे साईनगर शिरडी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन देर रात 1.30 बजे तिरुपति पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 07637 साप्ताहिक स्पेशल 3 अगस्त से 28 सितम्बर तक प्रत्येक रविवार को तड़के 4.00 बजे तिरुपति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे साईनगर शिरडी पहुँचेगी।

ठहराव

कोपरगाँव, मनमाड, नागरसोल, औरंगाबाद, जालना, सेलू, परभणी, गंगाखेर, परली वैजनाथ, लातूर रोड, उदगीर, भालकी, बीदर, ज़ाहिराबाद, विकाराबाद, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिर्यालगुडा, नादिकुडे, पिदुगुराल्ला, सत्तेनापल्ले, तेनाली, चिराला, ओंगोल, गुडूर और रेनिगुंटा

कोच

दो एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सेकंड सिटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर वैन।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *