बीकानेर लॉन्ड्री में एक टन बॉयलर की स्थापना

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, Bikaner Laundry, bikaner. Drm, drm ashish kumar,

बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर स्थित लॉन्ड्री में मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार ने 1 टन क्षमता के बायलर का उद्घाटन किया। बॉयलर के कमिशनिंग होने से इस लॉन्ड्री की कार्य क्षमता में गत वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बीकानेर में स्थित रेलवे लॉन्ड्री को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए यह 01 टन क्षमता का नया बॉयलर स्थापित किया गया है। इस बॉयलर की स्थापना से लॉन्ड्री की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा बड़ी मात्रा में लिनन (चादरें, कंबल, तौलिये आदि) की धुलाई व सैनिटाइजेशन में तेजी आएगी।

नए बॉयलर की विशेषता यह है कि यह ऊर्जा दक्षता के साथ उच्च तापमान पर स्थिर भाप प्रदान करता है, जिससे कपड़ों की सफाई अधिक गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी हो सकेगी। इस तकनीकी उन्नयन से बीकानेर मंडल की लॉजिस्टिक सेवा सशक्त होगी और यात्रियों को स्वच्छ व मानक अनुरूप लिनन उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।

मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि रेलवे की सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने के उद्देश्य से लॉन्ड्री में नवीनतम तकनीक को अपनाया जा रहा है। 1 टन क्षमता वाले बॉयलर की स्थापना इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *