बीकानेर। गोगामेडी मेले के अवसर पर रेलवे की ओर से 4 जोडी मेला स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही है। इनके अलावा श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
चार जोड़ी गोगामेड़ी मेला स्पेशल
1.गाडी संख्या 04791 रेवाडी-गोगामेडी-रेवाडी एक्सप्रेस मेला स्पेशल 12 से 21 अगस्त तक (10 ट्रिप) करेगी और 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक (04 ट्रिप) रेवाडी से सुबह 6.15 बजे प्रस्थान कर 10.40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04792, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 12 से 21 अगस्त (10 ट्रिप) तक एवं 30 अगस्त से 2 सितम्बर (04 ट्रिप) तक गोगामेडी से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर शाम 16.50 बजे रेवाडी पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 04795, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल 11 से 21 अगस्त (11 ट्रिप) तक एव ं 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक (03 ट्रिप) रेवाडी से शाम 18.00 बजे प्रस्थान कर रात 22.55 बजे गोगामेडी पह ुंच ेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04796, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 11से से 21 अगस्त (11 ट्रिप) तक एवं 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक (03 ट्रिप) गोगामेडी से रात 23.20 बजे प्रस्थान कर तड़के 05.15 बजे रेवाडी पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 04707, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल 9 अगस्त से 7 सितम्बर (30 ट्रिप) तक सादुलपुर से दोपहर 12.20 बजे प्रस्थान कर 13.40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04708, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल 9 अगस्त से 7 सितम्बर (30 ट्रिप) तक गोगामेडी से दोपहर 14.40 बजे प्रस्थान कर 15.55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 04709, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल 10 अगस्त से 7 सितम्सबर (29 ट्रिप) तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 00.25 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 03.10 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04710, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल 10 अगस्त से 7 सितम्बर (29ट्रिप) तक गोगामेडी से तड़के 4.40 बजे प्रस्थान कर सुबह 06.20 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
Leave a Reply