इन चार रेलगाड़ियों का विस्तार

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, Vadodara-Mau Weekly Special Train, Bandra Terminus-Barauni Weekly Special Train,

गोरखपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। ये गाड़िया अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, रेक संरचना के अनुसार चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 09195 वड़ोदरा-मऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार ईदगाह स्टेशन से सुबह 7.02 बजे, टुण्डला स्टेशन से सुबह 8.22 बजे तथा प्रयागराज से दोपहर 15.50 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वडोदरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 5 अगस्त से 30 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार बयाना से दोपहर 13.20 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 3 अगस्त से 28 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार उरई स्टेशन से रात 22.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से मध्य रात्रि 01.35 बजे छूटेगी।

गाड़ी संख्या 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से मध्य रात्रि 00.55 बजे, उरई से तड़के 05.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से रात 20.50 बजे छूटेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *