मंगला एक्सप्रेस में पकड़ी कोकीन

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, Cocaine, Mangala Express, Hazrat Nizamuddin, Ernakulam,

बैंगलोर। रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलगाड़ी से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। खुफिया सूचना मिलने पर आरपीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम का गठन किया गया।

इस टीम ने ट्रेन संख्या 12618 हज़रत निज़ामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस में भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया।

टीम ने पनवेल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर ट्रेन के पहुँचने पर तलाशी अभियान चलाया। सैकंड एसी के कोच से एक नाइजीरियाई महिला एतुमुदोन डोरिस से 2.002 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *