गोरखपुर। श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु यत्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर विशेष गाड़ी पूर्व रेलवे के तलवा बाजार स्टेशन पर भी ठहरेगी।
फलस्वरूप गाड़ी संख्या 03157 मधुपुर-बनारस विशेष गाड़ी तलवा बाजार स्टेशन पर दोपहर 13.00 बजे पहुंचकर 13.01 बजे छूटेगी तथा वापसी में, गाड़ी संख्या 03158 बनारस-मधुपुर विशेष गाड़ी तलवा बाजार स्टेशन पर दिन में 12.36 बजे पहुंचकर 12.37 बजे छूटेगी।
Leave a Reply