गणपति उत्सव के लिए मुम्बई से चलेगी 5 ट्रेनें

indian railways, irctc, railnews,रेलवे,5 trains will run from Mumbai, Ganpati festival,

मुम्बई। गणपति महोत्सव के दौरान पश्चिम रेलवे पांच स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा। ये रेलगाड़ियां विशेष किराए परं चलाई जाएंगी।

  1. ट्रेन संख्‍या 09011/09012 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर (साप्ताहिक) स्पेशल 4 फेरे करेगी। यह ट्रेन 26 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी।

ठहराव: बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जं., कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुरुडेश्वर, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंडापुरा, उडुपी मुल्की और सुरथकल।

  1. ट्रेन संख्या 09019/09020 मुंबई सेंट्रलदृसावंतवाड़ी रोड स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 20 फेरे करेगी। ये ट्रेन 22 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगी।

ठहराव: बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और जराप।

  1. ट्रेन संख्या 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस दृ रत्नागिरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 फेरे करेगी। ये ट्रेन 21 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगी।

ठहराव: बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड।

  1. ट्रेन संख्या 09114/09113 वडोदरा – रत्नागिरी साप्ताहिक स्पेशल 4 फेरे करेगी। ये ट्रेन 26 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी।

ठहराव: वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड।

  1. ट्रेन संख्‍या 09110/09109 विश्वामित्री – रत्नागिरी (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल 10 फेरे करेगी। ये ट्रेन 23 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगी।

ठहराव: भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, दहानु रोड, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगाँव, वीर, करंजाड़ी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड एवं संगमेश्वर रोड।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *