जोधपुर। जोधपुर मण्डल के गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाडी पटरी से उतर गई, इस कारण कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
जोधपुर से 18 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 14813, जा ेधपुर- भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ-चूरू- सीकर- रींगस-जयपुर होकर जायेगी।
सूरतगढ से 18 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ-चूरू -सीकर-रींगस होकर जायेगी।
Leave a Reply