इन चार ट्रेनों को आज पीएम करेंगे रवाना

indian railways, irctc, railnews, railwaynews,रेलवे,भारतीय रेलवे, amrit bharat express,

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बिहार में 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है। इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई 2025 को हरी झंडी दिखाएंगे।

इन ट्रेनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) – नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी – दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा – लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर) अपं भागलपुर एक्सप्रेस शामिल है।

प्रत्येक ट्रेन में 22 कोच हैं, जिनमें 12 स्लीपर कोच, 8 जनरल अनारक्षित कोच, और 2 गार्ड कम्पार्टमेंट शामिल हैं। अधिकतम गति 110-130 किमी/घंटा, जो मौजूदा ट्रैक की स्थिति के आधार पर 100-110 किमी/घंटा हो सकती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *