ner- गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला

Indian railways, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Diwali special train, Deepawali, Festival special train, ner, unreserved train,Gorakhpur, Sabarmati,

ner गोरखपुर। दीपावाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

गाड़ी संख्या 09429/09430 गोरखपुर-साबरमती-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी साबरमती से 16 से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा गोरखपुर से 17 से 27 अक्टूबर, तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। यह गाड़ी 06 फेरों के लिये संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 09429 साबरमती-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 16 से 26 अक्टूबर, तक साबरमती से सुबह 08.50 बजे प्रस्थान कर महेसाना से 09.37 बजे, पालनपुर से 11.00 बजे, आबूरोड से 11.40 बजे, मारवाड़ से 14.05 बजे, अजमेर से 16.10 बजे, जयपुर से 18.00 बजे, गांधी नगर जयपुर से 18.10 बजे, दौसा से 18.53 बजे, बाँदीकुई से 19.37 बजे, भरतपुर से 21.15 बजे, ईदगाह आगरा से 22.05 बजे, टूण्डला से 23.35 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.27 बजे, गोविन्दपुरी से 03.10 बजे, उन्नाव से 03.32 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 04.40 बजे, बाराबंकी से 05.12 बजे, गोंडा से 07.10 बजे, मनकापुर से 07.32 बजे तथा बस्ती से 08.37 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 10.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 09430 गोरखपुर-साबरमती अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 17 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 14.12 बजे, मनकापुर से 15.10 बजे, गोंडा से 15.45 बजे, बाराबंकी से 17.07 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.00 बजे, उन्नाव से 18.57 बजे, गोविन्दपुरी से 19.50 बजे, इटावा से 22.27 बजे, टूण्डला से 23.35 बजे, दूसरे दिन ईदगाह आगरा से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.40 बजे, बाँदीकुई से 04.02 बजे, दौसा से 04.22 बजे, गांधी नगर जयपुर से 04.57 बजे, जयपुर से 05.20 बजे, अजमेर से 07.20 बजे, मारवाड़ से 08.15 बजे, आबूरोड से 11.10 बजे, पालनपुर से 13.02 बजे तथा महेसाना से 13.57 बजे छूटकर साबरमती दोपहर 15.30 बजे पहुँचेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *