एनएफआर का रंगिया मंडल 100 प्रतिशत विद्युतीकृत

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, Northeast Frontier Railway, NFR, Rangiya,

मालेगांव। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने जनवरी से जुलाई 2025 की अवधि के दौरान अपने विद्युतीकरण अभियान और हरित ऊर्जा पहलों में उल्लेखनीय प्रगति की है, जो इस क्षेत्र में टिकाऊ और कुशल रेलवे परिचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवधि में कुल 1,043 रूट किलोमीटर रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त, चापरमुख-होजाई डाउन लाइन (45.69 टीकेएम) और दुधनाई-अज़ारा सेकेंड लाइन (99.32 टीकेएम) के बीच दोहरीकरण परियोजनाओं के अंतर्गत दोहरी लाइन खंडों पर विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इस उपलब्धि के साथ, रंगिया मंडल अब पूरी तरह से विद्युतीकृत (100 प्रतिशत) हो गया है।

परिणामस्वरूप,राजधानी एक्सप्रेस अब रंगिया-रंगपाड़ा मार्ग से डिब्रूगढ़ तक विद्युत चालित हो रही है। इसके अलावा, डिब्रूगढ़ तक विद्युतीकरण पूरा होने के बाद, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जून 2025 से न्यू तिनसुकिया होते हुए शुरू से अंत तक विद्युत चालित हो रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *