जोलाईबाड़ी व बेलोनिया स्टेशनों पर ठहरेगी कंचनजंघा एक्सप्रेस

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, eastern railway, er, Kanchenjunga Express, Jolaibari, Belonia,

कोलकाता। रेलवे ने पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के लमडिंग मंडल के जोलाईबाड़ी और बेलोनिया स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 13174/13173 सबरूम-सियालदाह कंचनजंघा एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 13174 सबरूम-सियालदाह कंचनजंघा एक्सप्रेस अब जोलाईबाड़ी और बेलोनिया स्टेशनों पर क्रमशः सुबह 06.26 बजे और 06.46 बजे पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 13173 सियालदाह-सबरूम कंचनजंघा एक्सप्रेस बेलोनिया और जोलाईबाड़ी स्टेशनों पर क्रमशः शाम 19.12 बजे और 19.28 बजे पहुँचेगी। दोनों ट्रेनें जोलाईबाड़ी और बेलोनिया स्टेशनों पर 2 मिनट के लिए रुकेंगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *