यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में संशोधन

Indian railway, irctc,railwaynews, भारतीय रेलवे, रेल, South Western Railway,swr, hubli, Yeshwantpur-Gorakhpur Express,

हुबली। उत्तर रेलवे ने बाराबंकी में यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया है।

उत्तर रेलवे ने 27 अगस्त से शुरू होने वाली यात्रा से बाराबंकी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आगमन और प्रस्थान समय में संशोधन किया है।

यह परिवर्तन ट्रेन संख्या 22489/22490 लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के वाराणसी तक विस्तार के कारण हुआ है।

संशोधित समय-सारिणी के अनुसार, यह ट्रेन अब बाराबंकी में दोपहर 14.38 बजे आगमन और 14.40 बजे प्रस्थान करेगी। पहले यह आगमन समय दोपहर 14.28 बजे और प्रस्थान समय 14.30 बजे होता था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *