रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच से चलेगी

Indian railway, irctc,railwaynews, Ratlam-Udaipur City Express, Neemuch , nwr, Ratlam,Udaipur City,

जयपुर। रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच रेलखण्ड के ढोढर-दलौदा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रतलाम-उदयपुर रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 28 से 30 जुलाई तक रतलाम के स्थान पर नीमच से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा रतलाम-नीमच के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *