बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 अ्रगस्त तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं सोलापुर से 7 से 28 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 54754/54753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 54756/54755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 54766/54765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं मिरज से 5 से 26 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल में बीकानेर से 6 से 27 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 7 से 28 अ्रगस्त
तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। - गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 8. से 29 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 9 से 30 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबलडेकर रेलसेवा 1 से 31 अ्रगस्त तक 01 एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 से 31 तक एवं दिल्ली से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस में दिल्ली से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं बठिण्डा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा में हिसार से 2 , 9 , 23 व 30 अ्रगस्त को एवं तिरूपति से 4 , 11 , 25 व 1 सितम्बर को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19620/19619, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 59632/59631, रेवाडी-हिसार-रेवाडी रेलसेवा 1 से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19622/19621, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 59630/59629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Leave a Reply