15 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

Indian railway, irctc,railwaynews, Coaches increased, trains, extra coach, bikaner, ac coach, nwr,

बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

  1. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  2. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
    1 से 31 अ्रगस्त तक एवं इंदौर से 4 अ्रगस्त से 3 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  3. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक एवं भगत की कोठी से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  4. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं उदयपुर सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  5. गाडी संख्या 20987/20988, उदयपुर सिटी-असारवा – उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं असारवा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  6. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  7. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  8. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितसम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  9. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  10. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
    1 से 31 अ्रगस्त तक एवं दादर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  11. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 4 से 28 अ्रगस्त तक एवं दादर से 5 से 29 अ्रगस्त तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  12. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं साबरमती से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  13. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 1 से 31 तक एवं जैसलमेर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  14. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 29 अ्रगस्त तक एवं हरिद्वार से 2 से 30 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  15. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 31 अ्रगस्त तक सियालदाह से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *