नई दिल्ली। रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट बुकिंग में पारदर्शिता रहे और लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन टिकट बुक करें, इसके लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं।
रेलवे ने आईआरसीटीसी के 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की आईडी को बंद कर दिया है।भारतीय रेलवे को कुछ यूजर्स के बुकिंग पैटर्न पर शक हुआ था। इसी संदेह के आधार पर इन यूजर्स की आईडी को बंद किया गया है। सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
सरकार ने कहा कि टिकट बुकिंग में हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए आईआरसीटीसी ने 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर आईडी बंद कर दी है। रेलवे को जांच में पता चला था कि इन यूजर आईडी से बुकिंग करने में कुछ गड़बड़ियां हो रही है।
Leave a Reply