गुंडाबिहार में रेल फ्लाईओवर मंज़ूर

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, south railway , Railway flyover, Gundabihar,

कोलकाता। रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे के गुंडाबिहार छोर से चांडिल तक रेल फ्लाईओवर सहित नई बाईपास लाइन के निर्माण कार्य को मंज़ूरी दे दी है।

10.6 किलोमीटर लंबी इस बाईपास रेल लाइन परियोजना का निर्माण 343.97 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे रेल यातायात सुगम होगा।

प्रस्तावित बाईपास लाइन और रेल फ्लाईओवर का निर्माण चांडिल स्टेशन पर किया जाना है, जहाँ गुंडाबिहार से आने वाली ट्रेनों के लिए क्रॉसिंग की आवश्यकता होती है।

वर्तमान में, चांडिल से नीमडीह (आद्रा की ओर) के बीच सभी अप और डाउन ट्रेनें रुकी रहती हैं। सतही क्रॉसिंग और ट्रेनों के रुकने से बचने के लिए, चांडिल और गुंडाबिहार के बीच फ्लाईओवर की आवश्यकता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *