अब कार के साथ करें रेल यात्रा

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, car in train, konkan railway, Now travel by train with your car,

कोंकण। क्या आप अपनी कार के साथ यात्रा करना चाहते हैं। तो कोंकण रेलवे यह सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। कोंकण रेलवे की इस पहल से यात्री अपनी कार के साथ ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे।

यह सेवा महाराष्ट्र के कोलाड से गोवा के वेरना तक संचालित होगी। यह सुविधा 23 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगी। एक स्पेशल ट्रेन में 20 वैगन होंगे, जिनमें 40 कारों को ले जाया जा सकेगा। एक कार को ले जाने का शुल्क 7,875 रुपये है

ट्रेन में यात्रियों के लिए एक थर्ड एसी और एक सेकंड एसी कोच भी होगा, जिसमें कार के मालिक यात्रा कर सकेंगे। इस यात्रा में बैडरोल व खाने की सुविधा भी मिलेगी।

थर्ड एसी में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति टिकट 935 रुपये और सेकंड एसी में 1,295 रुपये होगा। इसके लिए बुकिंग पहले करवानी होगी।

कोलाड से शाम 5 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5 बजे गोवा के वेरना स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गोवा से कोलाड के लिए ट्रेन शाम 5 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे कोलाड पहुंचेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *