भारत की सबसे महंगी रेल टिकट 21 लाख रुपए की

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, Presidential Suite, Maharajas Express, Maharajas Express ticket price,

बीकानेर। हमारे देश में एक ऐसी रेलगाड़ी भी है जिसमें एक टिकट की कीमत लगभग 21 लाख है।

महाराजा एक्सप्रेस को भारत की सबसे महंगी ट्रेन कहा जाता है। इसमें यात्रा करना, अत्यधिक लग्जरी और शाही अनुभव है।

महाराजा एक्सप्रेस की एक ट्रिप की कीमत ₹6.5 लाख से लेकर ₹20.9 लाख तक है और इसमें 7 दिन और 6 रात की शाही यात्रा शामिल है।

महाराजा एक्सप्रेस के प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया ₹20,90,760 है। यह कीमत लगभग $24,890 अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *