रेलयात्रा में कितना लगेज ले जा सकते हैं फ्री ?

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, luggage on rail travel, railway,

नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि रेलयात्रा के दौरान कितना सामान निशुल्क ले जा सकते हैं। यदि आप तय सीमा से अधिक सामान ले जाते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रा की क्लास के आधार पर फ्री लगेज की सीमा तय की गई है। स्लीपर क्लास में 40 किलोग्राम तक , एसी क्लास में 50 से 70 किलोग्राम तक और जनरल क्लास में केवल 35 किलोग्राम तक का सामान फ्री में ले जाया जा सकता है।

इन सीमाओं से अधिक लगेज होने पर एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा या फिर पहले से बुकिंग करवानी होगी।

अगर कोई यात्री तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर पकड़ा गया तो 50 से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

अगर यात्रियों को ज्यादा सामान लेकर जाना है तो यात्रा से पहले पार्सल ऑफिस से लगेज की बुकिंग कराई जा सकती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *